News Express

थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत पतलुखी मोड के पास एक मोटरसाइकिल सवार चार लोगो के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने की सूचना

थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत पतलुखी मोड के पास एक मोटरसाइकिल सवार चार लोगो के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना लालगंज पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रुप से घायल साहिल पुत्र आजाद निवासी खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया तथा मौके पर मृत मोटरसाइकिल सवार 03 लोगो 1.विजय पुत्र स्व0संतलाल उम्र करीब-22 वर्ष, 2.जावेद पुत्र करीम उम्र करीब-22 वर्ष निवासीगण खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व 3.सलमान पुत्र स्व0इम्तियाज निवासी लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके  पर शांति एवं कानून/यातायात व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

.................... कानपुर शहर में दीपावली की रात एक दुखद घटना में व्यवसायी सहित परिवार में तीन लोगों की दुखद मौत हो गयी है। शहर के काकादेव इलाके में रहने वाले Parle-G बिस्किट कारोबारी संजय श्याम दासानी के घर में दीवाली की रात्रि को घर में लकड़ी के मंदिर में जलता हुआ दीपक छोड़ दिया गया था, जिससे आग फैल गई। व्यापारी, उनकी पत्नी कनिका और घर में काम करने वाली कर्मचारी छवि कमरे में सो रहे थे जब यह दुखद हादसा घटित हुआ रात में दीपक से निकली आग ने लकड़ी के मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में पूरे घर में धुआं फैल गया। जिसके कारण धुएं के कारण तीनों लोगों का घर में दम घुट गया तुरंत अस्पताल पहुंचाए जाने के बावजूद डॉक्टर उन तीनों को बचा नहीं सके।

News Image

.............. श्रीरामकथा वाचक अनुरागी जी का वाराणसी में निधन क्षेत्रीय निवासियों ने दी श्रद्धांजलि ड्रमंडगंज श्रीरामकथा वाचक पंडि हरिशंकर द्विवेदी 'अनुरागीजी' का वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चिकित्सा के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही उनके गृह ग्राम भैसोड़बालायपहाड़ तथा ड्रमंडगंज नगर सहित आसपास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अनेक राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ड्रमंडगंज से लगे हुए उत्तर प्रदेश मिर्जापुर जिले के ग्राम भैंसौड बालाय पहाड़ निवासी ख्यातिलब्ध श्रीरामकथा मर्मज्ञ,आकाशवाणी कथावाचक पंडित हरिशंकर द्विवेदी जिन्हें लोग अनुरागी जी के नाम से जानते थे, 31 अक्टूबर 2024 दीपावली के दिन जब समूचा राष्ट्र दीपावली मना रहा था उसी दिन अचानक लघुशंका करने गये लौटकर थर-थर कांपने लगे।हृदय की धड़कन तेज हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने पहले मिर्जापुर ले जाकर चिकित्सकों को दिखाया ।तत्काल ही चिकित्सकों ने बनारस के लिए रेफर कर दिया जहां एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया है। ब्लड प्रेशर 300 के पार तथा शुगर लेवल भी 150 के पार था जिसके वजह से उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया ।24 घंटे चिकित्सा के बाद भी वह होश में नहीं आए और अंततः 1 एवं 2 नवंबर की रात्रि में 2:30 बजे वेंटिलेटर से अलग करते ही उनकी मृत्यु हो गई ।उनका पार्थिव शरीर सुबह 6:00 गृह ग्राम भैसौड लाया गया जहां अंतिम दर्शन करने के लिए हनुमना नगर तथा दरामलगंज आदि क्षेत्र के तमाम राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक जगत से जुड़े लोगों ने पहुंचकर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रभु श्री राम से अपने दिव्य साकेत धाम में चिर शांति प्रदान करने की कामना करते हुए परिजनों इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की ।उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम में ही किया गया ।मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र ने दी ।यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि श्रीअनुरागी जी अपने पीछे पांच पुत्र, दो पुत्रियां एवं भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं ।अनुरागी जी भैसोड़ ग्राम के अपने जमाने के एकमात्र पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्तित्व थे ।उनके पिताजी छोटेलाल द्विवेदी 1952 से लगातार 27 वर्षों तक ग्राम प्रधान रहने का रिकॉर्ड कायम किया था। श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी प्रख्यात नाड़ी विशेषज्ञ वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू प्रसाद वैद्य, रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्त, हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष सोनू आशुतोष गुप्ता,नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मोहनलाल कचेर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय के प्राध्यापक डॉक्टर नवल किशोर मिश्रा पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता संपत दासगुप्त, पूर्व प्रधान शिवप्रसाद गुप्त एवं दीपचंद गुप्त , सुमित कुमार गुप्ता,समाज सेवी ज्योति गुप्ता अवकाश प्राप्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ रामचंद्र मिश्रा ,मदन चंद कचेर ,शौर्य तोमर ,विजय पाल सिंह रामायण मंडली के विट्ठलनाथ केसरी प्रेमचंद गुप्त राधेश्याम गुप्त रामाधार मिश्रा संतोष कुमार गुप्ता कृष्ण चंद्र केसरी मनोज कुमार गुप्त पंडित राम सकल तिवारी, लवकुश केशरी, सहित दर्जनों वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकार रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.