पूर्व IPS डीके पांडा आपको याद होंगे। नौकरी से अलग होने के बाद राधा कृष्ण की सेवा में जीवन अर्पित करने का दावा करने वाले पांडा का अब नया दावा है कि उनके साथ 381 करोड़ की ठगी हो गई है।
मोह माया से पांडा जी खुद को दूर नहीं रख पाए और फिर उसी दुनिया में लौट आए जहां से जाने का ऐलान किया था।
उनके साथ दरअसल ठगी हुई है। लेकिन पांडा का दावा है कि ट्रेंडिंग के जरिए उन्होंने 381 करोड़ कमाए थे जो विदेश में कोई गड़प कर गया और उन्हें ये पैसा लौटाने के लिए 8 लाख मांग रहा है।
मामला दिलचस्प है। FIR प्रयागराज में दर्ज हो गई है। पुलिस जांच करेगी कि असली मामला क्या है.
पूरी कहानी में ये समझ नहीं आया कि ₹381 करोड़ का मुनाफा कमाने के लिए कितनी रकम खर्च की पांडा साहब ने? ₹8 लाख की तो ट्रांजेक्शन मनी मांगी थी।
................ मिर्जापुर कटरा कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,परचून की दूकान से भारी मात्रा अवैध पटाखा बरामद, कटरा कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर बरामद किया गया अवैध पटाखा, अवैध पटाखों के जखीरे के साथ दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, पतंग व्यवसाई भी है दोनो पकड़े गए आरोपी, पकड़े गए पटाखों की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए बताई गई, सीओ सीटी विवेक जावला ने पुलिस लाइन में किया मामले का खुलासा,कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमरती रोड का मामला ।
................. जौनपुर ब्रेकिंग जमीनी विवाद में चली तलवार 16 वर्षीय युवक की तलवार से काटकर निर्मम हत्या उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव पूरा मामला
............... मिर्जापुर PRD के जवान की सिपाही ने की पिटाई यातायात ड्यूटी में लगे PRD के जवान की विशेष समुदाय के एक सिपाही ने की पिटाई चौराहे पर लगे जाम को हटवाने में लगा था PRD का जवान, मौके पर पिकेट ड्यूटी पर पहुंचें विशेष समुदाय के सिपाही ने की पिटाई बीच सड़क कॉलर पकड़कर की पिटाई पीड़ित जवान ने एसपी से की शिकायत कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डा का मामला
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.