एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खंड विकास अधिकारी ने किया रवाना
कछवा मिर्जापुर मझवां ब्लॉक परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन मझवा खंड विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुआ इस अवसर पर एकता दौड़ एवं समारोह का आयोजन किया गया वहीं खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने आयोजित 'एकता दौड़' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 'एकता दौड़' का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती यानी 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तीन ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया इसी के साथ ग्राम विकास अधिकारीयों व आंगनबाड़ियों को सत्य निष्ठा के साथ कार्य करने का शपथ भी दिलाया गया ।
....................... राजगढ़ मिर्जापुर विकासखंड राजगढ़ के विभिन्न कंपोजिट एवं पूर्व माध्यमिक प्राथमिक विद्यालयों में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय नदिहार के बच्चों द्वारा रन फार यूनिट के तहत जुलूस, एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक तेज नारायण द्वारा बच्चों को अच्छा प्रदर्शन करने पर पारितोषिक भी प्रदान किया गया। पूरे क्षेत्र में पटेल जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी से परिचय कराया गया। विभिन्न विद्यालयों में दीपावली के पूर्व संध्या पर रंगोली भी बनाई गई। बच्चों में फल एवं मिष्ठान का भी वितरण हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, व खंड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ संजय यादव जी के द्वारा बच्चों एवं अध्यापकों को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती वी दीपावली की शुभकामनाएं दी गई । आज से विद्यालयों में 5 दिन का अवकाश घोषित किया गया है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.