News Express

डाक अधीक्षक के तानाशाही रवैए से कर्मचारी हैं परेशान

डाक अधीक्षक के तानाशाही रवैए से कर्मचारी हैं परेशान

पैसे की मांग पूरी न करने पर कर्मचारियों को करते हैं प्रताड़ित 

मीरजापुर। हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते हैं डाक अधीक्षक मीरजापुर।

हाईकोर्ट से बढ़कर हो गए हैं डाक अधीक्षक मीरजापुर।

पैसे न देने पर कर्मचारी पर ढा रहे जुल्मो-सितम डाक अधीक्षक मीरजापुर।

मोदी सरकार में डाक विभाग के ये अधिकारी कर रहे हैं मनमानी, डाक विभाग को कर रहे बदनाम।


अब तक करोड़ों का चूना भारत सरकार को लगाया डाक विभाग मीरजापुर।

सब प्रमाणित है, चेक बुक जलाया गया था, जब बतौर अधिकारी के के यादव जी आए थे करने निरीक्षण। किए थे वृक्षारोपण।

डाक अधीक्षक के करतूत से परेशान हैं मंडल के कर्मचारी। लगाए कई गंभीर आरोप।

................ 7 IAS अफ़सर होंगे 2025 में रिटायर उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में 27 IAS अफ़सर वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इनमें मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त IAS मोनिका एस गर्ग और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के IAS रवींद्र नायक जैसे वरिष्ठ अफ़सरो का नाम शामिल हैं। 2025 में रिटायर होने वाले IAS अफ़सर जनवरी-2025 IAS आनंद कुमार सिंह द्वितीय, IAS डा. अनिल कुमार सिंह, IAS देवीशरण उपाध्याय फरवरी-2025 IAS सुख लाल भारती मार्च-2025 IAS डा. अनिल कुमार व IAS ज्ञानेश्वर त्रिपाठी अप्रैल-2025 IAS डा. मोनिका एस गर्ग, IAS अरुण सिंघल IAS राम सिंहासन प्रेम मई-2025 IAS रवींद्र नायक मई जून-2025 IAS जितेंद्र कुमार IAS डा. अखिलेश कुमार मिश्रा IAS बृजराज सिंह यादव IAS सुरेंद्र प्रसाद सिंह जुलाई-2025 IAS मनोज कुमार सिंह अगस्त-2025 IAS मानवेंद्र सिंह IAS शाहिद मंजर अब्बास रिजवी सितंबर-2025 IAS ब्रजेश नारायण सिंह IAS अविनाश कृष्ण सिंह IAS राकेश कुमार द्वितीय IAS डा. सुधीर एम बोबड़े अक्टूबर-2025 IAS हिमांशु कुमार IAS राकेश कुमार मिश्रा नवम्बर-2025 IAS राम केवल IAS बाल कृष्ण त्रिपाठी IAS रमाकांत पांडेय दिसम्बर-2025 IAS डा. अरविंद कुमार चौरसिया

.............. लखनऊ प्रदेश की 8000 पंचायत में खुलेंगे मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल मॉडल कंपोजिट स्कूल में प्री प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की होगी पढ़ाई कंप्यूटर लैब स्मार्ट क्लास जैसी आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल में कौशल विकास केंद्र भी होंगे स्थापित 10 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बनेगा अत्याधुनिक मॉडल स्कूल प्रदेश के सभी जिलों में कम मॉडल कंपोजिट स्कूल के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरू भूकंपरोधी और ग्रीन बिल्डिंग मनको के आधार पर बनेंगे स्कूल विभिन्न विभागों को मॉडल स्कूल पर तेजी से काम शुरू करने के निर्देश शिक्षा विभाग स्कूलों के निर्माण की टीम बनाकर करेगा मॉनिटरिंग मॉडल स्कूलों में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम की भी होगी व्यवस्था

.......... रोड एक्सीडेंट में एक की मौत दो घायल। ड्रामडगज रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोगों को गंभीर रूप के घायल हैं प्राप्त जानकारी के थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुगढ़ के समौती गांव में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई है साइकिल सवार दो लोंग घायल हो गए। भटपुरवा निवासी अखिलेश चौरसिया उम्र (38) वर्ष व उनके साथी पथराही बरेज निवासी दीनानाथ चौरसिया उम्र (55 )वर्ष साइकिल से बीज लेने ब्लॉक पर गए थे । ब्लॉक से वापस लगभग 3:30 बजे जैसे समौती गांव में पहुंचे सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार कर घायल करते हुए अज्ञात बाइक सवार को टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार बाइक सहित नाले में जा गिरा जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सहायता से बाइक सवार को नाले में से बाहर निकला गया। कार चालक दुर्घटना कर फरार हो गया ।ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया के डॉक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि घायलों में अखिलेश अधिक घायल है।उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.