News Express

वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया हाजिर।

वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया हाजिर।

ड्रामड गंज 
हलिया थाना क्षेत्र के मधोर गांव से पुलिस ने रविवार को न्यायालय से वारंट जारी होने पर वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर कर दिया है!उपनिरीक्षक परमात्मा यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल बृजेश राय के साथ न्यायालय के वारंटी मधोर गांव निवासी श्याम किशोर पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय से वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर वारंटी को न्यायालय में हाजिर कर दिया है मारपीट के मामले में काफ़ी दिनों से न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया की न्यायालय से वारंट जारी होने पर वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर कर दिया गया है।

................ ₹ 20 लाख के गांजा के साथ 01 गांजा तस्कर गिरफ्तार रिपोर्टर अजय सेठ मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ द्वारा विधान सभा उप निर्वाचन-(मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना जिगना पुलिस व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । 27. अक्टूबर .2024 थाना जिगना पुलिस व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गौरा कोल्हुआ का किनारा के पास कार सवार कुछ लोगो द्वारा अवैध गांजा की तस्करी की जा रही है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी । इस दौरान मौके से एक गाँजा तस्कर उदय सिंह उर्फ दूधनाथ पुत्र दानपाल सिंह निवासी गौरा कोल्हुआ का किनारा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य कार सवार साथी अन्धेरे व भौतिक/स्थलीय परिस्थितियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के पास से कुल 50 किलो ग्राम अवैध गांजा (अनुमनित कीमत ₹ 20 लाख) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा मौके से फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ।

............ \लोडेड ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में शनिवार की देर रात परचून लादकर जा रहा ट्रक सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग ठीक था कि घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। वहीं ट्रक के सड़क पर पलटने से ड्रमंडगंज घाटी में एक मार्ग से आवागमन बाधित हो गया है। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से परचून का सामान लादकर मुजफ्फरपुर जा रहा ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के जालिम मोड़ के पास पहुंचा तो सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।ट्रक में सवार 22 वर्षीय पुत्र को चालक आनंद कुमार निवासी जौनपुर बाल बाल बच गया। वहीं ट्रक के बीच सड़क पर पलटने से ड्रमंडगंज घाटी में एक मार्ग से आवागमन बंद है एक मार्ग से वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन हो रहा है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि परचून लादकर जा रहा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ड्रमंडगंज घाटी में पलट गया है। जिसके चलते एक लेन से आवागमन बंद हो गया है दूसरे लेन से वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू है।पलटे हुए ट्रक को हटाने के लिए क्रेन मंगवाया है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.