News Express

नदी में डूबने से दो युवको की मौत

नदी में डूबने से दो युवको की मौत
मीरजापुर /अदलहाट थाना अंतर्गत रैपुरियां गंगा घाट के सामने काशी क्षेत्र में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से 20 वर्षीय युवक साहिल गौतम सुल्तानपुर निवासी की मौत हो गई  तथा दूसरा साथी सोनू 29 वर्ष  की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई प्राप्त सुचना के अनुसार चार युवक प्रातः स्नान करने गंगा नदी में पहुंचे स्नान करते समय चारों गहरे पानी में चले गए बाबू साहनी समेत अन्य ग्रामीणों ने दो लोगों को बचाने में कामयाब रहे एक को तुरंत पानी से निकालकर अस्पताल भेजा गया जो रास्ते में ही दम तोड दिया थाना चितईपुर द्वारा गोताखोरों को बुलाकर  चौथे की तलाश किया गया पर अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया चारों युवक चितईपुर में इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा टोटो की शोरूम में काम करते थे रविवार को सुबह छुट्टी होने के वजह से नदी में स्नान करने आए थे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.