News Express

यातायात शाखा जनपद मीरजापुर।

प्रेस नोट
दिनांक 27.10.2024
यातायात शाखा जनपद मीरजापुर।
सर्वसधारण को सूचित किया जाता है कि रमईपट्टी चौराहा पर सीवर पाइप लाइन का कार्य प्रचलित है । उक्त के दृष्टिगत रूट डायवर्जन/वन-वे निम्नवत रहेगाः-
1.    भरूहना/रोडवेज से वाया रमईपट्टी होते हुये कचहरी की तरफ आने वाले वाहनो कोतरकापुर मोड़ से संटक मोचन होकर जिला अस्तपताल की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जो वहाँ से अपने गतंव्य को जायेगे।
2.    पैडापुरसे रमईपट्टी होकर कचहरी की तरफआने वाले वाहनो कोको0देहात तिराहा वाया घुरहूपट्टी तिराहाहोते हुये डायवर्ट किया जायेगा, जो वहाँ से अपने गतंव्य को जायेगे।
3.    पेट्रोल पम्प से होते हुये, पुलिस लाइन , तहसील  की तरफ जाने वाले वाहनो को रमईपट्टी से जाने दिया जायेगा। वन वे लागू रहेगा।
4.    संकटमोचन से कोई भी वाहन तरकापुर मोड़ या रमईपट्टी की तरफ नही जायेंगे। वन वे लागू रहेगा।

................. मिर्जापुर दिनांकः 27.10.2024 थाना जिगना व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख के गांजा के साथ 01 गांजा तस्कर गिरफ्तार— पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा विधान सभा उप निर्वाचन-(मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में थाना जिगना पुलिस व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 27.04.2024 थाना जिगना पुलिस व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गौरा कोल्हुआ का किनारा के पास कार सवार कुछ लोगो द्वारा अवैध गांजा की तस्करी की जा रही है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी । इस दौरान मौके से एक गाँजा तस्कर उदय सिंह उर्फ दूधनाथ पुत्र दानपाल सिंह निवासी गौरा कोल्हुआ का किनारा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य कार सवार साथी अन्धेरे व भौतिक/स्थलीय परिस्थितियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के पास से कुल 50 किलो ग्राम अवैध गांजा (अनुमनित कीमत ₹ 20 लाख) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-163/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा मौके से फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है । विवरण पूछताछ — गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरे द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद के बाहर से मांग के अनुसार गांजा लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई की जाती है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त — 1. उदय सिंह उर्फ दूधनाथ पुत्र दानपाल सिंह निवासी गौरा कोल्हुआ का किनारा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 22 वर्ष । बरामदगी विवरण — 50 किलो ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख) 3300 रूपये नगद बरामद । पंजीकृत अभियोग — मु0अ0स0-163/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय — थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गौरा कोल्हुआ का किनारा से, दिनांकः 27.04.2024 को समय करीब 02.10 बजे । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम — प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय थाना जिगना मीरजापुर मय पुलिस टीम । उप निरीक्षक सतेन्द्र प्रधान, आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज मय पुलिस टीम ।

................ सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस दिनांकः 27.10.2024 1-थाना हलिया पुलिस द्वारा 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार— पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा विधान सभा उप चुनाव (मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 26.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत दिधिया मोड़ से 01 नफर अभियुक्त पिन्टू बिन्द पुत्र नकुल प्रसाद बिन्द निवासी होलवापुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 किलों 400 ग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर मु0अ0सं0-126/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

............ एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया हाजिर। हलिया। हलिया थाना क्षेत्र के मधोर गांव से पुलिस ने रविवार को न्यायालय से वारंट जारी होने पर वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर कर दिया है!उपनिरीक्षक परमात्मा यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल बृजेश राय के साथ न्यायालय के वारंटी मधोर गांव निवासी श्याम किशोर पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय से वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर वारंटी को न्यायालय में हाजिर कर दिया है मारपीट के मामले में काफ़ी दिनों से न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया की न्यायालय से वारंट जारी होने पर वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर कर दिया गया है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.