News Express

गजब:करवा चौथ के दिन पति को छोड़कर,पत्नी ने की दूसरी शादी

गजब:करवा चौथ के दिन पति को छोड़कर,पत्नी ने की दूसरी शादी

मऊ।उत्तर प्रदेश के म‌ऊ जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां कोपागंज थाना क्षेत्र में पत्नी ने करवा चौथ के दिन अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ विवाह कर लिया।प्रमिला की पांच महीने पहले शहर के भीटी निवासी आकाश से शादी हुई थी।प्रमिला इस शादी से खुश नहीं थी। दरअसल शादी से पहले प्रमिला का विजय शंकर से अफेयर चल रहा था और वो उससे शादी करना चाहती थी,लेकिन परिवार वालों ने जबरदस्ती उसकी शादी आकाश से कर दी।

शादी के 10 दिन बाद भागी प्रमिला

प्रमिला आकाश से शादी करके पूरे परिवार के साथ मिर्जापुर चले गई,लेकिन शादी के बाद भी प्रमिला और विजय शंकर आपस में बात करते रहे।शादी के 10 दिन बाद प्रमिला आकाश को छोड़कर विजय शंकर के पास भाग आई,लेकिन समझौता होने के बाद प्रमिला वापस से आकाश के पास आ गई।प्रेमी विजय शंकर अपने रोजगार के सिलसिले में सूरत चले गया और वहां जाकर एक कंपनी में नौकरी करने लगा।
किसी काम के चलते आकाश जब अपने पूरे परिवार के साथ मऊ आया तो इस मौके का फायदा उठाकर प्रमिला ट्रेन पकड़कर सूरत भाग गई।प्रमिला की मां ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई,जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर गांव वापस ले आई।यह बात जब आकाश को पता चली तो वो पूरे परिवार के साथ शनिवार की रात विजय शंकर के घर पर पहुंचा गया।

पुलिस के पास पहुंचा मामला

दोनों पक्षों के बीच हंगामा होने पर पुलिस को सूचित किया गया,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी को रविवार को करवा चौथ के दिन सुबह 10 बजे थाने आने को कहा,लेकिन आकाश थाने में नहीं आया,जिसके बाद प्रमिला और विजय शंकर ने थाने के सामने ही गौरीशंकर मंदिर में शादी कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों बालिग है और किसी भी तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।

.................. दिनांकः21.10.2024 को समय करीब-06.30 बजे डायल-112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत राम सदन लॉज में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर तत्काल पुलिस उच्चाधिकारी, फॉरेंसिक टीम एवं थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचा गया । जांच मे पाया गया कि संतोष कुमार पुत्र साधुराम मौर्या निवासी शाहपुर चौसा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब-41 वर्ष का निवासी है तथा साथ में टैबलेट भी पायी गयी तथा गहनता से जांच किया गया तो पता चला कि संतोष कुमार उपरोक्त एक महिला के साथ इस लॉन में करीब-11.00बजे दाखिल हुआ,उसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला के बारे मे जानकारी की गयी तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि यह महिला उसी के मित्र की पत्नी है। यह सूचना महिला को प्राप्त हुई तो महिला के कोई जहरीला पदार्थ खा लिया गया । महिला ग्राम वर्जिमुकुंदपुर थाना क्षेत्र पड़री जनपद मीरजापुर की निवासिनी है,जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो परिवारीजनों द्वारा महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था का स्थिति सामान्य है ।

....................... प्रसिद्ध व्यवसाई के इकलौती बेटी का पुणे में रोड एक्सीडेंट में हुआ मौत क्षेत्र में शोक की लहर कछवा मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत के प्रसिद्ध व्यवसायी मनीष गुप्ता की इकलौती बेटी अनन्या गुप्ता पुणे में आई टी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में बीकॉम की पढ़ाई करने गई हुई थी जहां पर 20 अक्टूबर रविवार की शाम लगभग 4 बजे अपने कॉलेज की सहेलियों के साथ मंदिर में दर्शन करने गई थी दर्शन कर वापस घर आते समय अचानक एक गाड़ी सामने आ गई गाडी देख उसकी सहेली घबराकर जोर से ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से स्कूटी स्लिप कर गई और अनन्या का सर पास खड़े ट्रक से जा टकराया गंभीर चोट आने की वजह से अनन्या कोमा में चली गई वही आनन-फानन में मौजूद सहेलीयो और उनके आसपास मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल अनन्या को सह्याद्री सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल पुणे में एडमिट कराया गया जहां पर उपचार के दौरान 21 अक्टूबर अलसुबह लगभग 4 बजे डॉक्टरों द्वारा अनन्या को मृत्यु घोषित कर दिया गया जिसकी सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी वही पोस्टमार्टम के बाद देर रात पुणे वायु मार्ग इंडिगो फ्लाइट से मृतक अनन्या को उसके पैतृक घर कछवा लाया गया तत्पश्चात 4 बजे भोर कछवा स्थित बरैनी के गंगा किनारे दाह संस्कार किया गया जहां पर क्षेत्र के सम्मानित व्यापारियों के साथ अन्य लोगो भी अपने नम आंखों से इस दुख की घड़ी में मौजूद रहे।

,................... मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः 22.10.2024 अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, ₹ 25-25 हजार के 04 इनामिया सहित 05 शातिर अपराधी चोरी के आभूषण व कीमती बर्तन के साथ गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व कार बरामद— पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा विधान सभा उप निर्वाचन-(मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने, जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटना कारित कर सामानों की बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 21.10.2024 को थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना चुनार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के सामानों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम पचरावं मोड के पास से मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों एवं चार पहिया वाहन सवार 03 व्यक्तियों (कुल 05 व्यक्तियों) को पकड़ा गया । जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता 1. नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भड़ाव थाना जन्सा जनपद वाराणसी, 2. आकाश पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी ग्राम मंगलावीर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 3. अमिताभ राजभर पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम सारंगपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, 4. सूरज रामाश्रय यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी नवापुर बोइसर थाना पालघर जनपद पालघर महाराष्ट्र व 5. मनोज सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी गंगापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताया । अभियुक्तों के कब्जे से चार पहिया वाहन में रखा हुआ चोरी के आभूषण पीली धातु (कुल 80 ग्राम), आभूषण सफेद धातु (कुल 3.750 किलो ग्राम), सफेद धातु 06 अदद सिक्का, 02 अदद डीबीआर, पीतल के बर्तन (कुल 120 किलो ग्राम) तथा ताला तोड़ने के लिये 01 अदद सब्बल, 01 स्क्रू पेचकस को बरामद किया गया । घटना में प्रयुक्त उपरोक्त दोनों वाहन पल्सर मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) व डस्टर कार चार पहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट) को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । विवरण पूछताछ — गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो दिन में चार पहिया वाहन से रेकी कर बन्द घरों की पहचान करते है तथा मौका देखकर हम लोगो द्वारा घरों के ताला तोड़कर आभूषण, बर्तन व कीमती सामानों की चोरी कर बिक्री करने का काम करते है । जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी में प्रयुक्त दोनों वाहन मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन भी चोरी के पैसे से ही खरीदे है तथा हम लोगो द्वारा मीरजापुर व आसपास के जनपदों वाराणसी, भदोही, सोनभद्र जनपदों सहित महाराष्ट्र आदि स्थानों पर भी चोरी की घटना कारित की गयी है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण— 1. नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भड़ाव थाना जन्सा जनपद वाराणसी, उम्र करीब- 36 वर्ष । (₹ 25 हजार का इनामिया) 2. आकाश पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी ग्राम मंगलावीर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब- 26 वर्ष । (₹ 25 हजार का इनामिया) 3. अमिताभ राजभर पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम सारंगपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, उम्र करीब- 24 वर्ष । (₹ 25 हजार का इनामिया) 4. सूरज रामाश्रय यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी नवापुर बोइसर थाना पालघर जनपद पालघर महाराष्ट्र, उम्र करीब- 22 वर्ष । (₹ 25 हजार का इनामिया) 5. मनोज सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी गंगापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, उम्र करीब- 42 वर्ष । अनावरित अभियोग — 1. मु0अ0सं0 -281/24 धारा 305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर । 2. मु0अ0सं0 -284/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर । 3. मु0अ0सं0 -289/24 धारा 305(ए) बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर । 4. मु0अ0सं0 -290/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर । 5. मु0अ0सं0 -308/24 धारा 305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर । 6. मु0अ0सं0 -311/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर । 7. मु0अ0सं0 -73/24 धारा 457/380 आईपीसी थाना कछवा जनपद मीरजापुर । 8. मु0अ0सं0 -120/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना कछवा जनपद मीरजापुर । 9. मु0अ0सं0 -126/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना कछवा जनपद मीरजापुर । 10. मु0अ0सं0 -147/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना राजातलाब जनपद वाराणसी । 11. मु0अ0सं0 -185/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना राजातलाब जनपद वाराणसी । 12. मु0अ0सं0 -192/24 धारा 331(4)/305ए बीएनएस थाना राजातलाब जनपद वाराणसी । आपराधिक इतिहास— अभियुक्त नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल उपरोक्त — 1. मु0अ0सं0- 134/18 धारा 380 आईपीसी थाना मिर्जामुराद वाराणसी । 2. मु0अ0सं0- 161/18 धारा 457/511 आईपीसी थाना मिर्जामुराद वाराणसी । 3. मु0अ0सं0- 192/18 धारा 394/411 आईपीसी थाना मिर्जामुराद वाराणसी । 4. मु0अ0सं0- 215/18 धारा 307/380/394/413/414 आईपीसी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।5. मु0अ0सं0- 302/18 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना मिर्जामुराद वाराणसी । 6. मु0अ0सं0- 338/18 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना मंडुवाडीह जनपद वाराणसी । 7. मु0अ0सं0- 234/20 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना रोहनिया वाराणसी । 8. मु0अ0सं0- 237/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनिया जनपद वाराणसी । 9. मु0अ0सं0- 444/18 धारा 380/411/457 आईपीसी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी । 10. मु0अ0सं0- 09/23 धारा 3/25 अलार्म सेट थाना लोहता जनपद वाराणसी । 11. मु0अ0सं0- 11/23 धारा 401/411 413 414 आईपीसी थाना लोहता वाराणसी । 12. मु0अ0सं0- 136/2021 धारा 380 411 413 457 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी । 13. मु0अ0सं0- 150/21 धारा 380 411 413 457 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी । 14. मु0अ0सं0- 173/21 धारा 380 411 413 457 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी । 15. मु0अ0सं0- 356/22 धारा 380 411 457 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी । 16. मु0अ0सं0- 180/19 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना शिवपुर जनपद वाराणसी । अभियुक्त आकाश पटेल उपरोक्त — 1. मु0अ0सं0- 297/22 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी । 2. मु0अ0सं0-356/22 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी । 3. मु0अ0सं0- 10/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लोहता जनपद वाराणसी । 4. मु0अ0सं0- 11/23 धारा 401/411/413/414 आईपीसी थाना लोहता जनपद वाराणसी । विवरण बरामदगी— आभूषण पीली धातु (कुल 80 ग्राम), आभूषण सफेद धातु (कुल 3.750 किलो ग्राम), सफेद धातु 06 अदद सिक्का, पीतल के बर्तन (कुल 120 किलो ग्राम) ताला तोड़ने के लिये 01 अदद सब्बल, 01 स्क्रू पेचकस जामातलाशी से ₹ 3060/- 02 अदद सीसीटीवी डीबीआर, घटना में प्रयुक्त 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल व 01 डस्टर कार चार पहिया वाहन (बिना नम्बर प्लेट) गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय — पचरावं मोड के पास से, दिनांकः 21.10.2024 को समय 19.50 बजे । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम— प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम । निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम । उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.