News Express

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मीरजापुर में शहीद पुलिसकर्मियों को नमन कर दी गयी विनम्र श्रद्धाजंलि—

मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः21.10.2024
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मीरजापुर में शहीद पुलिसकर्मियों को नमन कर दी गयी विनम्र श्रद्धाजंलि—
             अपने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में “पुलिस स्मृति दिवस” का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है । आज दिनांक 21.10.2024 को पुलिस लाइन, मीरजापुर में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया । इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचंल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” सहित अन्य पुलिस एवं पीएसी के अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए गार्द द्वारा सलामी देते हुए 02 मिनट का मौन धारण किया गया । पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है जो अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ वहन करते हुये शहीद हो गये । इस मौके पर सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस एवं पीएसी के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

................. भदोही में सोमवार सुबह प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया है। कालेज भाजपा नेता आशीष बघेल का है। घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के बसवानपुर की है।

............. मिर्जापुर समृद्धि हॉस्पिटल के संचालक की लापरवाही से मरीज की दर्दनाक मौत,अस्पताल संचालक की लापरवाही से मरीज की मौत, ऑक्सीजन का पैसा जमा न करने पर अस्पताल संचालक ने निकाला मरीज़ का ऑक्सीजन, मरीज़ के तीमारदारों का आरोप ऑक्सीजन निकालने के बाद बिगड़ी मरीज की हालत, तड़प तड़प कर हुई मौत, ऑक्सीजन के बदले 8 हजार रुपए की मांग कर रहा था अस्पताल संचालक, ईलाज के नाम पर पहले ही 40 हजार रुपए ऐंठ चुका था अस्पताल संचालक, मेडिकल कालेज में कार्यरत गायनी विभाग की एक डाक्टर का बताया जा रहा समृद्धि हॉस्पिटल, मरीज़ की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर काटा जमकर बवाल, आरोपी डाक्टर के विरूद्ध FIR की मांग को लेकर अड़े परिजन, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमईपट्टी स्थित समृद्धि हॉस्पिटल का मामला।

.................. जम्मू-कश्मीर : बारामुला में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी बारामुला: जम्मू और कश्मीर के बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. भारतीय सेना ने रविवार को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी. एक्स पर एक पोस्ट में, भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि क्षेत्र में एक संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया है. संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. चिनार कोर ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सतर्क सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी के साथ जवाब दिया. ऑपरेशन जारी है. इस बीच, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जे-के के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), आनंद जैन ने शनिवार को कहा. एएनआई से बात करते हुए आनंद जैन ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से ग्रेनेड हमले के कई मामलों को सुलझाने में मदद मिली है. आनंद जैन ने कहा कि हमें बड़ी उपलब्धि मिली है क्योंकि हमने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ग्रेनेड लॉबिंग, राष्ट्र विरोधी पोस्टर लगाने जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया था. इन आतंकवादियों ने गुरुद्वारों, मंदिरों, अस्पतालों, सेना के ठिकानों पर ग्रेनेड फेंके थे. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी इलाके के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते थे. इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के सुरनकोट सेक्टर के दुंदक इलाके में आतंकवाद से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने संदिग्ध से चार ग्रेनेड बरामद होने की पुष्टि की है, जिसकी गिरफ्तारी सीमावर्ती जिले में हाल की आतंकी घटनाओं को सुलझाने में बड़ी सफलता साबित हो सकती है. इससे पहले, बिहार के एक प्रवासी मजदूर अशोक चौहान को शुक्रवार को शोपियां जिले में गोली लगने से घायल अवस्था में मृत पाया गया था.

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.