News Express

सड़क के पुनर्निर्माण की खराब गुणवत्ता से ग्रामीण आक्रोशित

सड़क के पुनर्निर्माण की खराब गुणवत्ता से ग्रामीण आक्रोशित
-------------------


कछवा मिर्जापुर -- स्थानीय थाना क्षेत्र के चड़िया गांव के पास से बाया दियांव, निगतपुर, कल्याण पुर होते हुए मिर्जामुराद मार्ग टूटकर खराब हो गया था। जिसपर पैचिंग का कार्य चल रहा है ग्रामीणों का कहना है जो पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है। पैचिंग के काम में अलकतरा (तारकोल) की मात्रा कम दी जा रही शुक्रवार को की गई नयी पैचिंग उखड़ने लगी है गांव के रहवासियों ने हाथ से उखाड़ कर दिखाया कि यही पैचिंग की गयी है जो हाथ से उखड़ जा रही है। यदि इसीतरह की पैचिंग की गयी तो एक महिने के अंदर पूरे सड़क की पैचिंग उखड़कर सड़क के किनारे लग जाएगी और सड़क फिर से ज्यों की त्यों टूटी रहेगी। ठीकेदार अपना काम दिखाकर पेमेंट लेगा कार्यदाई संस्था सड़क के पुनर्निर्माण कर सरकार से पीठ ठोकवा लेगी। और आने जाने वाले राहगीरों को मिलेगा वही टूटी हुई सड़क। कार्यदाई संस्था लोकनिर्माण विभाग के जेई सी के पाण्डेय से बात करने पर गैरजिम्मेदाराना बात करते हुए उन्होंने बताया कि शिकायत तो मिली थी तो हमने कार्य की गुणवत्ता पर ठीकेदार को चेताया था और जेई लोकनिर्माण विभाग ने यह भी कहा कि जो लोग सड़क की पैचिंग उखड़कर दिखा रहे हैं उन्हे चाहिए कि खड़े होकर गुणवत्ता युक्त सड़क चाहिए तो खड़े होकर बनवाएं। सामान सरकार का है काम होते समय जहां खराब काम हो रहा उसको ठीक कराएं। इधर दियाव, निगतपुर, और चड़ियां के रहवासियों का कहना है कि यदि ऐसा ही काम होता रहा तो हमलोग काम रोकवाकर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करेंगे। मांग करने वाले ग्रामीणों थे लवकुश यादव, अनुराग सिंह, रमेश पटेल, राजनाथ यादव, सुनील तिवारी, ज्ञानेश सिंह आदि।

................. कछवा में त्यौहारों व विधानसभा उपचुनाव की सुरक्षा दृष्टिगत किया गया रूट मार्च कछवा मिर्जापुर। आदर्श नगर पंचायत में करवा चौथ दीपावली व विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत एडिशनल एसपी नितेश सिंह के नेतृत्व में कछवा पुलिस ने रूट मार्च किया। बुढेनाथ जमुआ चौराहा से शुरू होकर जोगीपुर, मंगरवारी शंकरपुर , तेगबहादुर, केवटान दर्जियान,भीड़भाड़ वाले इलाके होते हुए थाना चौराहा तक रूट मार्च किया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित किया गया। एडिशनल एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों में डर पैदा करने व अमन चैन पसंद नागरिकों में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है। रूट मार्च के दौरान नवागत थाना प्रभारी अंजनी राय मय टीम मौजूद रही।

.................. मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः20.10.2024 प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता, काउंसिलिंग के माध्यम से 05 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को बड़ी सफलता मिली है । आज दिनांकः20.10.2024 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 05 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुई काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे । परिवार परामर्श केन्द्र, मीरजापुर में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र महिला उप निरीक्षक-रीता यादव, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी व सावित्री यादव, महिला आरक्षी सपना व ओपी सुनीता देवी सहित सदस्यगण सुरेश जायसवाल, डा0कृष्णा सिंह मौजूद रहीं ।

............... पड़री-- बस के टक्कर से मोपेड सवार अधेड़ की मौत। घटना पड़री थाना क्षेत्र के आरसीनगर स्थित ओवरब्रीज के नीचे। रविवार को सायं 5 बजे मौके पर मौजूद 112 पीआरबी ने गम्भीर रुप से घायल अधेड़ को उपचार हेतु पीएचसी पड़री ले गए जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनंद कुमार सिंह ने मृत घोषित किया। मृतक कांता यादव उम्र 65 निवासी मिश्रकापुरा पैड़ापुर मिर्ज़ापुर।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.