स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के कारण प्रसव पीड़ित महिला की जान खतरे में
ड्रामड गंज
प्रखंड हलिया का चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह खस्ता हाल है इसलिए क्षेत्र की जनता को प्राइवेट हॉस्पिटलों का सहारा लेना मजबूरी बन जाता है प्रखंड हलिया में प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह खस्ता हाल है क्षेत्र बड़ा है इस समय प्रशासन के निर्देश पर प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच की प्रक्रिया चल रही है इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डॉ अरुण डॉक्टर अवधेश प्रसाद मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित ग्राम सभा भैसौर बलाई पहाड़ पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल काशी हॉस्पिटल की जांच करने गए थे वहां पर मरीज भर्ती थे स्वास्थ्य विभाग के लोगों के पहुंचने के कारण वहां हड़कंप मच गया अन्य मरीजों के साथ एक गंभीर रूप से प्रसव की पीड़ा से ग्रस्त महिला भी एडमिट थी जनसूत्रों के अनुसार लेनदेन का मामला बताया जा रहा था उसी में हड़कंप बाजी में अस्पताल के संचालक और कर्मचारी गायब हो गए समस्या मरीजों की आई जिसमें सबसे गंभीर स्थिति प्रसव पीड़ित महिला की थी जांच करने आए लोगों से वार्तालाप हुआ उन सबों ने एक सुर में कहा हम मरीज लेकर कहां जाएं आए हुए लोगों ने सलाह दिया इलाज के लिए बरौधा ले चलो ज्ञात हो वहां से बरौधा की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है वहां से सबसे करीब ड्रामड गंज का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां की सेवा 2:00 बजे के बाद समाप्त हो जाती है जबकि आसपास के लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर के मरीजों का एकमात्र वहीं सहारा है क्षेत्र के नागरिकों ने कई बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ऊंची कारण की मांग की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं अब जनता की मजबूरी होती है प्राइवेट हॉस्पिटलों के शरण लेने की उस जगह पर यही हुआ इस हंगामे बाजी में प्रसव पीड़िता की हालत गंभीर हो गई अंत में परिजनों ने प्रयागराज जनपद के कोरांव में प्राइवेट अस्पताल में ही एडमिट कराया संयोग यही रहा की ऑपरेशन द्वारा बच्चे का जन्म हुआ और दोनों सही सलामत रहे क्षेत्र की जनता इस कारण से बेहद आक्रोशित है अगर स्वास्थ्य विभाग के सुविधाओं का खस्ता हाल नहीं होता व्यवस्थित व्यवस्था होती तो आम जनता प्राइवेट हॉस्पिटल क्यों जाते
................... मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी मिर्जापुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन को रौंदा सड़क हादसे में दादा पोते की हुई मौत, दादी घायल ट्रैक्टर ट्रॉली ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मारने से हुआ हादसा घायल बाइक सवार तीनो को पहुंचाया गया अस्पताल इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दादा पोते को किया मृत घोषित पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव के पास की घटना मनीष रावत की रिपोर्ट
..................... सड़क के पुनर्निर्माण की खराब गुणवत्ता से ग्रामीण आक्रोशित ------------------- रिपोर्टर जयदीप उपाध्याय कछवा मिर्जापुर -- स्थानीय थाना क्षेत्र के चड़िया गांव के पास से बाया दियांव, निगतपुर, कल्याण पुर होते हुए मिर्जामुराद मार्ग टूटकर खराब हो गया था। जिसपर पैचिंग का कार्य चल रहा है ग्रामीणों का कहना है जो पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है। पैचिंग के काम में अलकतरा (तारकोल) की मात्रा कम दी जा रही शुक्रवार को की गई नयी पैचिंग उखड़ने लगी है गांव के रहवासियों ने हाथ से उखाड़ कर दिखाया कि यही पैचिंग की गयी है जो हाथ से उखड़ जा रही है। यदि इसीतरह की पैचिंग की गयी तो एक महिने के अंदर पूरे सड़क की पैचिंग उखड़कर सड़क के किनारे लग जाएगी और सड़क फिर से ज्यों की त्यों टूटी रहेगी। ठीकेदार अपना काम दिखाकर पेमेंट लेगा कार्यदाई संस्था सड़क के पुनर्निर्माण कर सरकार से पीठ ठोकवा लेगी। और आने जाने वाले राहगीरों को मिलेगा वही टूटी हुई सड़क। कार्यदाई संस्था लोकनिर्माण विभाग के जेई सी के पाण्डेय से बात करने पर गैरजिम्मेदाराना बात करते हुए उन्होंने बताया कि शिकायत तो मिली थी तो हमने कार्य की गुणवत्ता पर ठीकेदार को चेताया था और जेई लोकनिर्माण विभाग ने यह भी कहा कि जो लोग सड़क की पैचिंग उखड़कर दिखा रहे हैं उन्हे चाहिए कि खड़े होकर गुणवत्ता युक्त सड़क चाहिए तो खड़े होकर बनवाएं। सामान सरकार का है काम होते समय जहां खराब काम हो रहा उसको ठीक कराएं। इधर दियाव, निगतपुर, और चड़ियां के रहवासियों का कहना है कि यदि ऐसा ही काम होता रहा तो हमलोग काम रोकवाकर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करेंगे। मांग करने वाले ग्रामीणों थे लवकुश यादव, अनुराग सिंह, रमेश पटेल, राजनाथ यादव, सुनील तिवारी, ज्ञानेश सिंह आदि।
.................. कछवा में त्यौहारों व विधानसभा उपचुनाव की सुरक्षा दृष्टिगत किया गया रूट मार्च रिपोर्टर जयदीप उपाध्याय कछवा मिर्जापुर। आदर्श नगर पंचायत में करवा चौथ दीपावली व विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत एडिशनल एसपी नितेश सिंह के नेतृत्व में कछवा पुलिस ने रूट मार्च किया। बुढेनाथ जमुआ चौराहा से शुरू होकर जोगीपुर, मंगरवारी शंकरपुर , तेगबहादुर, केवटान दर्जियान,भीड़भाड़ वाले इलाके होते हुए थाना चौराहा तक रूट मार्च किया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित किया गया। एडिशनल एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों में डर पैदा करने व अमन चैन पसंद नागरिकों में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है। रूट मार्च के दौरान नवागत थाना प्रभारी अंजनी राय मय टीम मौजूद रही।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.