मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः19.10.2024
शक्तिनगर एनटीपीसी विजिट कर वाराणसी एयरपोर्ट जा रहे विदेशी(जापानी)नागरिक के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर, थाना अदलहाट पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वाहन का प्रबंध कर विदेशी नागरिक की बिना फ्लाईट मिस हुए ससमय पहुंचाया गया एयरपोर्ट, जापानी नागरिक द्वारा मीरजापुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं सेवाभाव की सराहना करते हुए दिया गया धन्यवाद—
आज दिनांकः19.10.2024 को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत वाहन दुर्घटना की सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन को फत्तेपुर टोल प्लाजा से पकड़कर थाने पर लाया गया । इस दौरान यह ज्ञात हुआ कि वाहन में एक विदेशी नागरिक(जापानी) योशीफूमी सवार है जो शक्तिनगर एनटीपीसी विजिट कर वाराणसी एयरपोर्ट जा रहा है जिसकी बाबतपुर एयरपोर्ट से 20.00 बजे फ्लाईट है । इसकी जानकारी होने पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन का प्रबंध कर विदेशी नागरिक को ससमय एयरपोर्ट पहुंचाया गया । विदेशी नागरिक द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं सेवाभाव की सराहना करते हुए मीरजापुर पुलिस का धन्यवाद दिया गया ।
।। मीरजापुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है ।।
................. फूलपुर उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर बसपा ने फूलपुर से बदला अपना प्रत्यासी शिवबरन पासी का टिकट कटा अब जीतेन्द्र सिंह होंगे फूलपुर के प्रत्यासी।
.................... मिर्जापुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन को रौंदा सड़क हादसे में दादा पोते की हुई मौत, दादी घायल ट्रैक्टर ट्रॉली ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मारने से हुआ हादसा घायल बाइक सवार तीनो को पहुंचाया गया अस्पताल इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दादा पोते को किया मृत घोषित पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव के पास की घटना
.................... यूपी/बलिया 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला आया सामने 2 किराएदार के 3 नाबालिग बच्चों ने मिलकर किया दुष्कर्म घटना की जानकारी होते ही फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को चिन्हित कर लिया- SP बच्ची की मां की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया- SP बलिया कोतवाली क्षेत्र का मामला. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के कारण प्र
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.