News Express

हिंसक लकड़बग्घे ने मां बेटे को किया गंभीर रूप से घायल

हिंसक लकड़बग्घे ने मां बेटे को किया गंभीर रूप से घायल
ग्रामीणों के हमले से लकड़बग्घे की मौत
ड्रामड ग॓ज
थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पौड़ी रामपुर बीती रात घर में सो रहे 11 वर्षीय बालक पर हिंसक लकड़बग्घे ने हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए घर से बाहर ले जाने लगा बेटे की चीख-पुकार  सुनकर लड़के की मां लकड़बग्घे से भीड़ गई लकड़बग्घे ने उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया चीख पुकार सुनकर  ग्रामीण भी इकट्ठे हुए किसी तरह मां बेटे को हिंसक जानवर के चंगुल से छुड़ाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नबी मोहम्मद उम्र लगभग 11 वर्ष अपनी मां जैबुन निशा के साथ सोया था रात में हिंसक लकड़बग्घे ने लड़के के ऊपर हमला कर दिया और घर से बाहर घसीटने लगा उसकी चीख-पुकार सुनकर मां हिंसक लकड़बग्घे से भीड़ गई ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए कि सी तरह मां बेटे को हिंसक जानवर से छुड़ाया गया दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों के हमले से लकड़बग्घा की मौत हो गई इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग हालिया को दिया बना अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं  गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए परिजन मध्य प्रदेश के बैढ़न जिले ले गए हैं

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.