ला इलाज हो गया है सड़क पर बहता हुआ गंदा और बदबूदार पानी
ड्रामड गंज
बाजार से गड़बड़ा धाम जाने वाली चौराहे पर लगभग 1 वर्ष से बहता हुआ गंदा और बदबूदार पानी की समस्या लाइलाज हो गई है जिसका अभी तक समाधान नहीं हो पाया है स्थानीय निवासियों ने शासन एवं प्रशासन से कई बार निवेदन किया है लेकिन कहीं भी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है ज्ञात हो क्षेत्रीय सांसद को भी इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिया गया है फिर भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया सूत्रों के अनुसार पी डब्लू डी और प्रदेश सरकार के सड़क निर्माण विभाग के बीच में पेच फस गया है दोनों एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं कौन विभाग इसको निर्माण कराएग इसी में पेच फंसा हुआ है इन दोनों विभागों के चक्कर में जनता पिस रही है प्रतिदिन प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र की जनता अन्य जनपदों की जनता श्रद्धालु इसी गंदगी बदबूदार पानी से होकर गुजरते हैं कुछ एक्सीडेंट भी हुए हैं लेकिन प्रशासन इस संदर्भ में कान में तेल डालकर सोया हुआ है ज्ञात हो क्षेत्र का प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम भी है जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है इसी मार्ग से श्रद्धालु भी आते-जाते हैं स्थानीय जनता का आवागमन किसी मार्ग से होता है लेकिन अभी तक इस सामान्य सी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है कुछ दिन पहले क्षेत्र का प्रसिद्ध दशहरा मेला हुआ था ग्राम प्रधान ने वहां पर मिट्टी डालकर समतल किया था जिससे दशहरा का मेला शांतिपूर्वक बीत गया क्षेत्र की जनता बेहद आक्रोशित है प्रशासन से मांग करती है की अभिलंब इस समस्या का समाधान करें
................ बिहार : सीवान-सारण में जहरीली शराब से 27 लोगों की मौत हो गई ◆ घटना में 49 की हालत गंभीर है, 7 की आंखों की रोशनी गई ◆ 16 मौतें सिर्फ सीवान से, जिसमें 2 महिलाएं भी शामि
................ ड्रमंडगंज बाजार में पानी की सप्लाई एक पखवाड़े से बंद ड्रमंडगंज स्थानीय बाजार में जब पाइप लाइन से पानी की सप्लाई बरसात के दिनों में यदा-कदा की जाने लगी तो लोगों को विश्वास हो गया कि अब पानी की समस्या का समाधान शायद हो ही जायेगा। कर्मचारी घर -घर घूम कर पानी भर रहे लोगों का फोटो लेकर उनका आधार कार्ड भी लिए। लोगों को लगा कि शायद अब पानी का बिल भेजा जाएगा। पानी की समस्या के समाधान के लिए यदि रुपए खर्च करने पड़ेंगे तो खर्च किया जायेगा,ऐसी ड्रमंडगंजवासियों की सोच थी। बरसात में जब पानी की आवश्यकता नहीं थी,तब पानी का सप्लाई यदा-कदा होता रहा।अब जबकि पानी की आवश्यकता हुई तो पानी सप्लाई बंद होने से बाजरवासी परेशान हो गए हैं। जिलाधिकारी का ध्यान ड्रमंडगंज बाजार की पानी की समस्या की ओर आकृष्ट कराया गया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.