News Express

कटका रामलीला में धनुष यज्ञ और लक्ष्मण-परशुराम संवाद देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

कटका रामलीला में धनुष यज्ञ और लक्ष्मण-परशुराम संवाद देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध


कटका कछवा मिर्जापुर श्री नारायण रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित बाबू सराय के रामलीला मे कटका स्थानीय कलाकारों ने धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन किया। बाबू सराय की रामलीला मंचन मे धनुष यज्ञ मंचन बहुत ही प्रसिद्ध है। इस दिन बहुत भीड़ भी रहती है। इधर प्रसंग मे मिथिला के राजा जनक की ओर से आयोजित सीता स्वयंवर में लंकापति रावण समेत दूसरे राजा धनुष नहीं उठा सके तो सभा में सन्नाटा छा गया। राजा जनक ने कहा कि यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है, राजा जनक की यह बात सुनकर लक्ष्मण क्रोध से आगबबूला होकर बोले जहां रघुवंश का एक भी व्यक्ति मौजूद हो वहां इस तरह की बातें नहीं की जातीं। यदि गुरु की आज्ञा पाऊं तो पूरे ब्राह्मांड को उठाकर कच्चे घड़े की तरह फोड़ डालूं तब लक्ष्मण को राम शांत करते हैं। इसके बाद गुरु महर्षि विश्वामित्र ने श्रीराम को राजा जनक का संताप दूर करने के लिए धनुष उठाने के लिए भेजा। भगवान राम के हाथ धनुष टूटा तो पंडाल में बैठे दर्शकों ने जय श्रीराम के जोरदार जयकारे लगाए। उधर, शिव धनुष टूटते ही शिव भक्त परशुराम का दरबार में प्रवेश होते है। जनक ने अयोध्या नरेश राजा दशरथ को मिथिला आने के लिए निमंत्रण भेजा राजा दशरथ और उनके पुत्रों का मिथिला में स्वागत किया गया। धनुष खंडित होने के बाद परशुराम राजा जनक के महल मे प्रवेश कर दरबार मे आते है वही परशुराम अपने शिव धनुष को खंडित देखते ही अत्यंत क्रोधित हो जाते है और लक्ष्मण का जोरदार संवाद होता है। मुनि परशुराम कहते है की बालकु बोलि बधऊ नहिं तोहि, केवल मुनि जड़ जानहि मोहि, बाल ब्रम्हचारि अति कोहि, विस्व बिदित छत्रियकुल द्रोही। इधर लक्ष्मण भी मुस्कुराते हुए कहते है कि बिहसि लखनु बोले मृदु बानी, अहो मुनीसु महा भटमानी, पुनि पुनि मोहि देखाव कुठारु,चहत उड़ावन फूकिं पहारु, इत्यादि संबाद के साथ ही मंचन सम्पन्न होता है। वहीं क्षेत्र के नवीन सिंह के द्वारा श्री नारायण रामलीला कमेटी को सहयोग राशि के रूप में 11हजार रुपए का नगर सहयोग राशि दिया गया है इसी के साथ क्षेत्र के प्रवीण सिंह, विशाल सिंह, संदीप गैस , सौरभ शर्मा, धनंजय उर्फ़ विधायक ,गणेश सिंह , प्यार सिंह हीरो एजेंसी, संदीप सिंह डिगुरी, सावन सिंह गणेश सिंह वैष्णवी ढाबा के साथ संकेत उर्फ बच्चा सिंह के द्वारा सहयोग राशि प्रदान किया गया इस अवसर पर गुड्डू सिंह,अनेक सिंह, विशाल सिंह, मुरारी सिंह,विशू सिंह, धनंजय सिंह, के साथ क्षेत्र के सम्मानित जनता मौजूद रही।

.............. सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस दिनांकः 16.10.2024 1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 16.10.2024 को उप-निरीक्षक बुद्धिसागर यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी शक्ति सिंह पुत्र ओमकार सिंह निवासी मकरीखोह थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 2.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 16.10.2024 को उप-निरीक्षक विजय कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी मद्दर पुत्र ताजुद्दीन निवासी धसड़ा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 3.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 16.10.2024 को उप-निरीक्षक राम कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी 1.लल्लो देवी पत्नी श्याम निवासी पटेगरा नाला थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व 2. महेन्द्र मोदनवाल पुत्र प्रेम मोदनवाल निवासी न्यू वीआईपी रोड़ थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 4.थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प़ड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 16.10.2024 को उप-निरीक्षक शिवानन्द यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी झब्बर पुत्र भुरेलाल यादव निवासी सिधौरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 5.थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 16.10.2024 को उप-निरीक्षक सुशील कुमार तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामकरन निवासी रघईपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 6-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा ट्रक में क्रूरता पूर्वक लाद कर ले जा रहे 12 राशि भैंस बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार— पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है । उक्त निर्देश के अनुक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक अदलहाट व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में दिनांकः 15.10.2024 को थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से ट्रक में क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाए जा रहे कुल 12 राशि भैंस के साथ 02 अभियुक्त 1. मुस्ताज पुत्र रफिउल्लाह निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर व 2. दिनेन्द्र कुमार सिंह पुत्र जगरोपन सिंह निवासी डोबरी मनिहारी थाना चैनपुर जनपद भभूआ बिहार को गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया था । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-199/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । 7.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना विन्ध्याचल-02 थाना चुनार-11 थाना जमालपुर-01 थाना अदलहाट-01

................ आगामी चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र से बैनर पोस्टर ड्रामड ग॓ज मझवा विधानसभा कि खाली सीट पर उपचुनाव कि घोषणा होने के साथ प्रशासनिक व पुलिस टीम ने अभियान चलाकर सरकारी भवनो व पोलो, सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनितिक दलों के बैनर पोस्टर हो हटाकर निकला है । क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय, भटवारी, हलिया, हथेड़ा, देवरी बाजार, आदि क्षेत्र में लगाए राजनीतिनक दलों के बैनर पोस्टर को हटवाया है। जिससे चुनाव शांति पूर्ण तरीके से निष्पक्ष सम्पन्न कराया जा सके अभियान में खंड विकास अधिकारी डॉ राजीव कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी रुपेश श्रीवास्तव आदि रहे ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मझवा विधानसभा उपचुनाव के घोषणा होने के बाद अभियान चलाकर बैनर पोस्टर को उतरवाया गया है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.