बहराइच राम गोपाल मिश्रा की मौत का मामला
राम गोपाल की पीएम रिपोर्ट से खुलासा
राम गोपाल की हत्या से पहले जमकर बर्बरता की गई - पीएम रिपोर्ट
शाक और हेमरेज से मौत होने का पीएम रिपोर्ट में ज़िक्र
राम गोपाल की शरीर पर गोली के 35 छर्रे लगने के निशान
मारने से पहले राम गोपाल को तड़पाया गया था
धारदार हथियार से राम गोपाल के शरीर पर हमले के निशान
राम गोपाल के पैर के नाखूनों को खींच कर बाहर निकाला गया था पीएम रिपोर्ट।
सिर माथे और हाल पर धारदार हथियार से हमला के निशान मौजूद
राम गोपाल को मारने के लिए उसे करंट भी लगाया गया था- पीएम रिपोर्ट
आँखों के पास किसी नुकीलें चीज से गहरा हमला किया गया था - पीएम रिपोर्ट
ज़्यादा खून बहने शाक और हेमरेज से हुई थी राम गोपाल की मौत - रिपोर्ट
.................. जम्मू कश्मीर मंत्रिपरिषद - ओमर अब्दुल्ला -मुख्यमंत्री, सुरिंदर चौधरी - उपमुख्यमंत्री. मंत्री - सतीश शर्मा, सकीना इतु, जावेद राणा, जावेद अहमद डार...
................ नायब सिंह सैनी बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गये. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद नायब सिंह को नेता चुने जाने का एलान किया. नायब सिंह कल दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे...
.................. कटका रामलीला में धनुष यज्ञ और लक्ष्मण-परशुराम संवाद देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध रिपोर्टर संकेत सिंह कटका कछवा मिर्जापुर श्री नारायण रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित बाबू सराय के रामलीला मे कटका स्थानीय कलाकारों ने धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन किया। बाबू सराय की रामलीला मंचन मे धनुष यज्ञ मंचन बहुत ही प्रसिद्ध है। इस दिन बहुत भीड़ भी रहती है। इधर प्रसंग मे मिथिला के राजा जनक की ओर से आयोजित सीता स्वयंवर में लंकापति रावण समेत दूसरे राजा धनुष नहीं उठा सके तो सभा में सन्नाटा छा गया। राजा जनक ने कहा कि यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है, राजा जनक की यह बात सुनकर लक्ष्मण क्रोध से आगबबूला होकर बोले जहां रघुवंश का एक भी व्यक्ति मौजूद हो वहां इस तरह की बातें नहीं की जातीं। यदि गुरु की आज्ञा पाऊं तो पूरे ब्राह्मांड को उठाकर कच्चे घड़े की तरह फोड़ डालूं तब लक्ष्मण को राम शांत करते हैं। इसके बाद गुरु महर्षि विश्वामित्र ने श्रीराम को राजा जनक का संताप दूर करने के लिए धनुष उठाने के लिए भेजा। भगवान राम के हाथ धनुष टूटा तो पंडाल में बैठे दर्शकों ने जय श्रीराम के जोरदार जयकारे लगाए। उधर, शिव धनुष टूटते ही शिव भक्त परशुराम का दरबार में प्रवेश होते है। जनक ने अयोध्या नरेश राजा दशरथ को मिथिला आने के लिए निमंत्रण भेजा राजा दशरथ और उनके पुत्रों का मिथिला में स्वागत किया गया। धनुष खंडित होने के बाद परशुराम राजा जनक के महल मे प्रवेश कर दरबार मे आते है वही परशुराम अपने शिव धनुष को खंडित देखते ही अत्यंत क्रोधित हो जाते है और लक्ष्मण का जोरदार संवाद होता है। मुनि परशुराम कहते है की बालकु बोलि बधऊ नहिं तोहि, केवल मुनि जड़ जानहि मोहि, बाल ब्रम्हचारि अति कोहि, विस्व बिदित छत्रियकुल द्रोही। इधर लक्ष्मण भी मुस्कुराते हुए कहते है कि बिहसि लखनु बोले मृदु बानी, अहो मुनीसु महा भटमानी, पुनि पुनि मोहि देखाव कुठारु,चहत उड़ावन फूकिं पहारु, इत्यादि संबाद के साथ ही मंचन सम्पन्न होता है। वहीं क्षेत्र के नवीन सिंह के द्वारा श्री नारायण रामलीला कमेटी को सहयोग राशि के रूप में 11हजार रुपए का नगर सहयोग राशि दिया गया है इसी के साथ क्षेत्र के प्रवीण सिंह, विशाल सिंह, संदीप गैस , सौरभ शर्मा, धनंजय उर्फ़ विधायक ,गणेश सिंह , प्यार सिंह हीरो एजेंसी, संदीप सिंह डिगुरी, सावन सिंह गणेश सिंह वैष्णवी ढाबा के साथ संकेत उर्फ बच्चा सिंह के द्वारा सहयोग राशि प्रदान किया गया इस अवसर पर गुड्डू सिंह,अनेक सिंह, विशाल सिंह, मुरारी सिंह,विशू सिंह, धनंजय सिंह, के साथ क्षेत्र के सम्मानित जनता मौजूद रही।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.