News Express

ट्रेन से कट कर अज्ञात वृद्ध कि मौत कि हुई पहचान

ट्रेन से कट कर अज्ञात वृद्ध कि मौत कि हुई पहचान

चुनार कोतवाली क्षेत्र के जमुई रेलवे अंडर पास पुलिया के पश्चिमी छोर पर सोमवार की देर शाम एक 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिला थस।किसी अज्ञात ट्रेन से कट कर हुई मौत के कारण अधेड़ का सिर धड़ से अलग था। स्थानीय व्यक्ती ने इसकी सूचना एसआई नरेंद्र कुमार यादव को दिया। मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर  शिनाख्त के लिए चुनार मोर्चरी हाउस भिजवाया।शव की पहचान मंगलवार को दोपहर में चुनार के गंगेश्वरनाथ के रहने वाले 55 वर्षीय मुन्नू विश्वकर्मा पुत्र स्व. नान्हक विश्वकर्मा के रूप में हुई। इनके पुत्र विवेक ने चुनार कोतवाली में जाकर इनके फोटो को देखकर  पहचान की। पुत्र विवेक  ने बताया कि उनके पिता सोमवार की दोपहर में ही घर से बिन बताए कहीं चले गए थे। देर रात तक वापस नहीं आने पर उनकी कई स्थानों पर खोजबीन की गई। मंगलवार को भी इन्हें खोजने का प्रयास करने के बाद जब घर वालेे कोतवाली इनकी गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो वहां पर पुलिस कर्मियों द्वारा शव का फोटो दिखाए जाने पर पहचान हो सकी। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों में रोना पीटना मच गया। मृतक प्लंबर का काम करते थे। इनके दो पुत्र व तीन पुत्रियां है। पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम करवाया।कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि एक व्यक्ति का ट्रेन से कटकर मौत हुई है विधिक कार्यवाई किया जा रहा है।।

................. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को किया नोटिस जारी! मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने बेंगलुरु निवासी शशांक जे श्रीधर द्वारा दायर याचिका पर भारत सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया। अधिवक्ता श्रीनिवासन द्वारा दायर याचिका में राजनीतिक दलों को चुनाव पूर्व अवधि के दौरान मुफ्त के वादे करने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की भी मांग की गई है। याचिका में कहा गया है, मुफ्त चीजों का अनियमित वादा सरकारी खजाने पर बेहिसाब वित्तीय बोझ डालता है। इसके अलावा, चुनाव पूर्व वादों की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कोई तंत्र मौजूद नहीं है, जिससे इसे निभाया जा सके। शीर्ष अदालत ने इस मामले को इसी तरह के मुद्दे पर अन्य याचिकाओं के साथ जोड़ दिया। शीर्ष अदालत पहले चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त उपहार देने का वादा करने की प्रथा के खिलाफ याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमत हुई थी। तब वकील और पीआईएल याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया ने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की थी।

................. भारतीय नौसेना को मिली पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट सब लेफ्टिनेंट अनामिका बी. राजीव भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनीं, जिनका पासिंग आउट परेड नौसेना वायु स्टेशन INS राजाली, अरक्कोनम में रनिपेट जिले में आयोजित किया गया।

.................. मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहा है. चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से ही जिला निर्वाचन ने कमर कस ली है.मिर्जापुर के 397 मझवा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. विधान सभा में लगभग चार लाख मतदाता हैं जिसमें 21105 पुरुष और 188136 महिला मतदाता हैं.18 थर्ड जेंडर है, 6175 मतदाता 18 से 19 वर्ष के है. उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया को चुनाव से जुड़े बिंदुओं पर बताया कि 13 नवंबर को लगभग चार लाख मतदाता करेंगे मतदान, 23 नवंबर को आएगा फैसला. जिसके लिए 18 अक्टूबर से नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी नाम दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर होगी और 30 नवंबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.बताया कि कुल 442 बूथ है जिसमें कुल 17 क्रिटिकल बूथ है. मनीष रावत की रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.