News Express

ब्रेकिंग न्यूज़ मीरजापुर छानबे क्षेत्र के ग्राम डेरवा में मां दुलारों मंदिर के पीछे कर्णावती नदी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नदी में जहर डालने से सारी मछलियां मरी

ब्रेकिंग न्यूज़ मीरजापुर

छानबे क्षेत्र के ग्राम डेरवा में मां दुलारों मंदिर के पीछे कर्णावती नदी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नदी में जहर डालने से सारी मछलियां मरी

................. मिर्जापुर एसपी अभिनन्दन ने बदले 6 थानाध्यक्षो के कार्यक्षेत्र 6 चौकी प्रभारी बदले अंजनी राय कछवा के नए थानाध्यक्ष होंगे अमित कुमार चील्ह के नये थानाध्यक्ष होंगे दयाशंकर ओझा पड़री के नये थानाध्यक्ष होंगे विजय कुमार जमालपुर के नए थानाध्यक्ष होंगे। महेंद्र पटेल राजगढ़ के नए थानाध्यक्ष होंगे। जितेंद्र सरोज संतनगर के नए थानाध्यक्ष होंगे। राम आधार यादव साइबर थाना से प्रभारी निरीक्षण साइबर थाना। चौकी फतहाँ में अविनाश राय को बनाया इंचार्ज, शेष बहादुर को चक गम्भीरा , दिलीप कुमार को कछवा कस्बा, अभिषेक सिंह को इमिलिया चट्टी, आशुतोष सिंह को कजरहट, सुनील कुमार को टेढ़वा का नया चौकी प्रभारी बनाया गया ।

..................... बहराइच हिंसा 48 घंटे बाद; बवाल में मारे गए युवक के परिजन सीएम योगी से मिले, पत्नी बोली- खून का बदला चाहिए बहराइच: यूपी के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के समय हुए बवाल को लेकर भड़की हिंसा के बाद पूरे क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है. हिंसा की आग में रामपुरवा चौकी, महाराजगंज और महसी तहसील का करीब 20 किलोमीटर का क्षेत्र जल रहा है. रामपुरवा चौकी, महाराजगंज और महसी में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं. स्कूल-कॉलेज और बाजार दो दिन से बंद, आज मंगलवार को भी बंद रखे गए हैं. यूपी पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बहराइच में कैंप कर रखा है. इंटरनेट सेवाएं सोमवार से बंद हैं. इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में आधार कार्ड देखकर ही लोगों को एंट्री दी जा रही है. दो दिन रविवार और सोमवार को रामपुरवा चौकी, महाराजगंज और महसी क्षेत्र में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. इसके बाद इन इलाकों के ज्यादातर घरों से पुरुष गायब हैं. पुलिस ने आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज देखने शुरू कर दिए हैं. बवाल में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के गांव रेहुवा मंसूर में किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है. इस बीच राम गोपाल मिश्रा के परिवार के लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उनके साथ भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी थे. सीएम योगी बोले, बख्शे नहीं जाएंगे बहराइच के गुनहगार; परिवार को 10 लाख की मदद रामगोपाल मिश्रा के परिवार वालों को सीएम योगी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. आधे घंटे की मुलाकात में मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों की हर बात को गंभीरता से सुना और उन्हें न्याय का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी जिम्मेदार होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. पीड़ित परिवार की जो भी आवश्यकता होगी सरकार उसे पूरा करेगी. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी. जो भी परिवार की जरूरत है उसके लिए सरकार उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रामगोपाल मिश्रा के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है. राम गोपाल मिश्रा की पत्नी बोलीं, आरोपियों को तड़पा-तड़पा कर मारा जाए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए पहुंचे राम गोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ मिश्रा, माता और पत्नी रोली मिश्रा ने मीडिया के सामने आपना दर्द बयां किया. पत्नी रोली मिश्रा ने कहा, हमें खून के बदले खून चाहिए. जैसे मेरे पति को तड़पा-तड़पा कर मारा गया वैसे ही उन लोगों को भी मारा जाए, तब जाकर हमें चैन मिलेगा. मेरे पति की आत्मा को शांति मिलेगी. आरोपियों का घर-परिवार नष्ट होना चाहिए.

.................. कांग्रेस ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.