मीरजापुर नगर पालिका को प्रदेश की पहली फ्री वाई-फाई पालिका बनाने को लेकर आज शाम तीन बजकर तीस मिनट पर नगर के सिटी क्लब से घंटाघर तक पद यात्रा निकाल कर ट्रायल रन किया जायेगा।इस ट्रायल रन में लगभग डेढ़ किलामीटर के एरिया में लोगो को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल सकेगी।सिटी क्लब,जिला अस्पताल रोड,संकटमोचन,वासलीगंज रोड,बरियाघाट चौकी,खजांची का चौराहा,सिटी कार्ट एवं घंटाघर तक लगने वाले एरिया के लोग मुफ्त वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।मा.नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर केशरी द्वारा ट्रायल रन कर मुफ्त वाई-फाई का शुभारंभ करेंगे।
................. ब्रेकिंग मड़िहान मड़िहान थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में संदिग्ध हाल में 32 वर्षीय विवाहिता की हुई मौत,मृतिका की पुत्री ने पिता पर मारने का लगाई आरोप पति घर से हुआ फरार मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
................. ब्रेकिंग चुनार थाना क्षेत्र के जमुई अंडरपास के पास अज्ञात व्यक्ति का मिला शव। पुलिस पहचान कराने में जुटी
................ Breaking news मिर्जापुर अज्ञात लोगों पर दुकानों में आग लगाने का आरोप,दीपनगर बाजार के आधा दर्जन दुकानों में लगाई गई आग, आग लगने से कई दुकान जलकर खाक, आग लगने से नाराज़ दुकानदार धरने पर बैठे, मौके पर पहुंची संतनगर पुलिस व तहसील प्रशासन ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.