News Express

रात के अंधेरे में तालाब मे मछली चोरी कर रहे चोरों को दौरा कर ग्रामीणों ने पकड़ा

रात के अंधेरे में तालाब मे मछली चोरी कर रहे चोरों को दौरा कर ग्रामीणों ने पकड़ा

 राजगढ़ मिर्जापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के पूरेनिया गांव में रात के अंधेरे में लगभग 10 दिनों से पूरेनिया बस्ती के लोगों ने चोरी कर आतंक मचा रखा था। आए दिन गांव-गांव में तालाबों से मछलियां गायब हो रही थी। लगभग 15 दिनों से एक दर्जन से ज्यादा तालाबों की मछलियां लगभग गायब हो चुकी थी।मछली को तालाबों में करने का नया तरीका रात के अंधेरे में चोरी करो और दिन में बेचकर पैसा कमाते थे।इनका यही धंधा था और पितर पक और नवरात्रि में एक महीना होने के कारण लोग अपनी मछलियों को चारा और रखवाली करते थे रात के समय में 9:00 बजे से 11:00 के बीच में यह मछली मारने का काम करते थे। लेकिन आज जाती करीब 9:30 बजे के आसपास जब  पशुपालक की नींद खुली तो आवाज सुनकर अपने तालाब की ओर गया देखा कि लोग तालाब में मछली मार रहे हैं। टार्च की रोशनी और मोबाइल से फोन की सूचना देने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने दौड़ा कर  एक चोर को पकड़ लिया बाकी तीन लोग फरार हो गए। रात में ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस चोरों को अपने साथ थाने ले गई है। सुयॅकेश सिंह पुत्र भगवत सिंह ने राजगढ़ थाने पर आरोपीत चोरों के खिलाफ नामजद तहरी दी है।साथ ही एक लाख की मछली चोरी होने की तहरीर दी है इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा की तहरीर मिली है। 
 का आकार कार्रवाई की जाएगी।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट

.................... गड़बड़ धाम में दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु की गले की चैन कटी ड्रामड गंज क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ गड़बड़ा धाम में महिला श्रद्धालु की गले की चैन कट गई वह महिला रोती कलपती रह गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरहरा निवासी संगीता पटेल गड़बड़ा धाम में दर्शन करने आई थी वही पर किसी चोर ने गले में पहनी चैन को गायब कर दिया वह महिला मायूस होकर अपने घर चली गई

.................... मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः14.10.2024 प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत जनपदीय पुलिस अधिकारीगण, महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन की लाभकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों सहित उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, साइबर अपराधों व डिजिटल अरेस्ट के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए किया जा रहा जागरुक — प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत 90 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन जनपद के समस्त थानों द्वारा क्षेत्र में महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारीगण के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जागरुक किया जा रहा है । उक्त अभियान के क्रम आज दिनांकः14.10.2024 को महिला थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को तथा जनपदीय पुलिस अधिकारीगण, महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्कूलो/कॉलेजो/कोचिंग संस्थानों, गांवों/कस्बों, बाजारों सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर बालिकाओं/महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम, उनके अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओ मुख्यमंत्री सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी । सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.