News Express

हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम में दर्शन करने आई महिला दर्शनार्थी की गले से कटी चेन, महिला दर्शनार्थी मायूस होकर लौटी, मामले में पुलिस की चुप्पी संदेहस्पद है।

Mirzapur 

हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम में दर्शन करने आई महिला दर्शनार्थी की गले से कटी चेन, महिला दर्शनार्थी मायूस होकर लौटी, मामले में पुलिस की चुप्पी संदेहस्पद है।


विस्तृत डिटेल थोड़ी देर बाद

........................... डॉक्टर की लापरवाही से एक बच्ची की हुई मौत मिर्जापुर: 100 शैया युक्त मातृ शिशु स्वास्थ्य विग मिर्जापुर अस्पताल में‌ एक बच्ची की डॉक्टर की लापरवाही से हुई मृत्यु रीता विश्वकर्मा पत्नी विजय विश्वकर्मा निवासी लप्सी गांव थाना कोतवाली देहात ने बताया कि मेरी पत्नी प्रसव पीड़ा परेशान थी रात 10:00 बजे हम लोग लेकर आए और मेरी पत्नी रीता विश्वकर्मा की डिलीवरी 1:30 रात बजे हुई लेकिन डॉक्टर पीयूष की ड्यूटी थी और वह ड्यूटी पर नहीं थे नर्स लोग उनसे व्हाट्सएप पर दवा पूछ कर दिए और हम लोगों को बाहर निकाल दिए रात मेरी बच्ची की हालत बिगड़ने पर हम लोग दरवाजा पीटते रह गए और दरवाजा नहीं खुला और मेरी बच्ची मर गई।

...................... ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच में तनाव के बीच हिंसा जारी है। गिरते पड़ते किसी तरह बहराइच पहुंचे सीनियर अफसर हालत देख सदमे में है। बहराइच हॉस्पिटल के बाहर बवाल जारी है। भीड़ के पर कई सिलेंडर है जो विस्फोट भी कर सकते हैं। फायर ब्रिगेड को भीड़ दौड़ा चुकी है। पुलिस पीएसी सब तैनात है लेकिन हालात बेहद गंभीर और चिंताजनक हैं। डीएम कमिश्नर भी कैसे तैसे मौके पर आए हैं लेकिन संवाद अभी बन नही पा रहा है। सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की चूक और उनकी लापरवाही से मामला बिगड़ चुका है। लखनऊ में बैठे जिम्मेदार अफसरों ने दंगा होता रहा लेकिन वो दशहरा और रविवार के अवकाश में लीन थे। भीड़ मौके पर नारेबाजी कर रही है।

................... मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः 14.10.2024 थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा विन्ध्याचल मेला में गाड़ियों के शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार— पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व त्यौहारो के दृष्टिगत अवैध क्रियाकलाप करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 13.10.2024 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा गाड़ियों के शीशा तोडकर सामानों की चोरी किये जाने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन तिराहा से 04 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.रंजनी नायडू पुत्र सुकैया नायडू, 2. आकाश रंजनी नायडू पुत्र रंजनी नायडू, 3. लक्ष्मी रंजनी नायडू पत्नी रंजनी नायडू व 4.पूजा रंजनी नायडू पत्नी अरूण वालू नायडू समस्त निवासीगण बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद चोरी का बैंग, 03 अदद मोबाइल फोन, चोरी का पर्स, शीशा तोड़ने का स्वनिर्मित गुलेलनुमा 02 अदद उपकरण, 05 नग छर्रे व 1550 रूपये नगद बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-203/2024 धारा 303(2),317(2),313 बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण— 1. रंजनी नायडू पुत्र सुकैया नायडू, निवासी बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र, उम्र करीब-52 वर्ष । 2. आकाश रंजनी नायडू पुत्र रंजनी नायडू, निवासी बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र, उम्र करीब-22 वर्ष । 3. लक्ष्मी रंजनी नायडू पत्नी रंजनी नायडू निवासिनी बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र, उम्र करीब-48 वर्ष । 4.पूजा रंजनी नायडू पत्नी अरूण वालू नायडू निवासिनी बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र । बरामदगी विवरण- 01 अदद चोरी का बैंग, 03 अदद मोबाइल फोन, चोरी का पर्स, शीशा तोड़ने का स्वनिर्मित गुलेलनुमा 02 अदद उपकरण, 05 नग छर्रे व 1550 रूपये नगद बरामद । पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0-203/2024 धारा 303(2),317(2),313 बीएनएस थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय — थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन तिराहा के पास से, दिनांकः 13.09.2024 । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम— प्रभारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर । पड़री मीरजापुर।विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह ने श्री ज्ञानानंद इण्टर कालेज में आयोजित शिक्षक अभिभावक एवं छात्रों की गोष्ठी को किया सम्बोधित। सर्वप्रथम विधान परिषद सदस्य श्री विनित सिंह द्वारा मां सरस्वती एवं श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की विद्यालय की बच्चियों ने बहुत ही सुंदर गरबा एवं सुंदर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया माननीय विधान परिषद सदस्य श्री विनित सिंह जी द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा एवं शिक्षा के आधारभूत तत्वों से अवगत कराते हुए अवगत कराते हुए भविष्य में बच्चों को एवम अभिभावकों को शिक्षा के प्रति समर्पण हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही देश के भविष्य को सवार सकते है।आप सभी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जाह्नवी प्रकाश तिवारी ने स्… रात के अंधेरे में तालाब मे मछली चोरी कर रहे चोरों को दौरा कर ग्रामीणों ने पकड़ा राजगढ़ मिर्जापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के पूरेनिया गांव में रात के अंधेरे में लगभग 10 दिनों से पूरेनिया बस्ती के लोगों ने चोरी कर आतंक मचा रखा था। आए दिन गांव-गांव में तालाबों से मछलियां गायब हो रही थी। लगभग 15 दिनों से एक दर्जन से ज्यादा तालाबों की मछलियां लगभग गायब हो चुकी थी।मछली को तालाबों में करने का नया तरीका रात के अंधेरे में चोरी करो और दिन में बेचकर पैसा कमाते थे।इनका यही धंधा था और पितर पक और नवरात्रि में एक महीना होने के कारण लोग अपनी मछलियों को चारा और रखवाली करते थे रात के समय में 9:00 बजे से 11:00 के बीच में यह मछली मारने का काम करते थे। लेकिन आज जाती करीब 9:30 बजे के आसपास जब पशुपालक की नींद खुली तो आवाज सुनकर अपने तालाब की ओर गया देखा कि लोग तालाब में मछली मार र… गड़बड़ धाम में दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु की गले की चैन कटी ड्रामड गंज क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ गड़बड़ा धाम में महिला श्रद्धालु की गले की चैन कट गई वह महिला रोती कलपती रह गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरहरा निवासी संगीता पटेल गड़बड़ा धाम में दर्शन करने आई थी वही पर किसी चोर ने गले में पहनी चैन को गायब कर दिया वह महिला मायूस होकर अपने घर चली गई मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः14.10.2024 प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत जनपदीय पुलिस अधिकारीगण, महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन की लाभकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों सहित उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, साइबर अपराधों व डिजिटल अरेस्ट के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए किया जा रहा जागरुक — प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत 90 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन जनपद के समस्त थानों द्वारा क्षेत्र में महिला बीट आरक्षी/…

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.