ममरी गांव में जमीन विवाद में अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या
मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के ममरी गांव में जमीन के विवाद में गुरुवार की रात धारदार हथियार से 50 वर्षीय धर्मराज यादव की हत्या कर दी गयी। आरोप है कि साजिश के तहत विपक्षियों ने एक व्यक्ति के माध्यम से पहले मृतक को शराब पिलाया। इसके बाद उसे लेकर विपक्षियों के घर समझौता कराने पहुंच गया। वहीं पहले से ही हत्या की योजना बनाए विपक्षियों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। कुछ देर बाद मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना पर मड़िहान पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई। वहीं हत्यारोपितों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। ममरी गांव निवासी धर्मराज यादव(50) व शिवशंकर मौर्या के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है। राजस्व कर्मियों के नापी के बाद मामला और तूल पकड़ लिया। एक पक्ष थाना समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर लेखपाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। शिवशंकर मौर्या का कहना था कि चारागाह की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। उसकी जमीन को चारागाह की जमीन बताकर परेशान किया जा रहा है। इस मामले में निस्तारण के लिए दशहरा त्योहार बाद पुनः पैमाइश के लिए समय दिया गया था। उसी को लेकर रात में धर्मराज यादव को विपक्षी ने साजिश कर एक व्यक्ति के माध्यम से शराब पिलाने के बाद समझौते के लिए अपने घर बुलवा लिया। इसके बाद विपक्षियों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। मृतक के परिजनों ने राजस्व विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी होते ही रात में ही सीओ नक्सल मुनींद्र पाल सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
................ सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन 13अक्टूबर एकादशी रविवार को होगा मां दुर्गा मंदिर परिसर में होगा विशाल भण्डारा ड्रमंडगंज । स्थानीय बाजार स्थित प्रसिद्ध मां दुर्गा मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र में चल रहे मां जगदम्बा की पूजा व सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का पूर्णाहुति शुक्रवार को शाम हवन -पूजन के साथ समापन हो गया। समाचार लिखे जाते समय हवन-यज्ञ चल रहा था। ज्ञात हो कि ड्रमंडगंज बाजार स्थित प्रसिद्ध मां दुर्गा मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महाराष्ट्र से पधारे हुए कथावाचक पंडित निर्मल कुमार शुक्ल द्वारा सुनाया जा रहा था। कथा सुनने के लिए व मां जगदम्बा के आराधना के लिए पण्डाल में सुदूर क्षेत्र के जनसमूह का जनसैलाब उमड़ रहा था। श्रीमद्भागवत कथा सुनते -सुनते लोग भाव विभोर होकर नाचने लगते थे।शाम होते -होते ड्रमंडगंज बाजार में भीड़ उमड़ पड़ती थी। सोलह दिवसीय श्रीरामलीला व चार जगहों पर हो रहे दुर्गा पूजा में बढ़-चढ़कर भक्तगण हिस्सा लेते देखे जाते थे। ड्रमंडगंज के प्रसिद्ध विजयदशमी मेला में दुकान लगाने के लिए शुक्रवार से ही दुकानदार तैयारी में लग गए थे।ड्रमंडगज बाजार के बीस फीट उंचा दससिर वाले लोहे के रावण को देखने के लिए विजयदशमी पर्व पर मेले में पड़ोसी जनपद व मध्यप्रदेश से हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं।ड्रमंडगंज बाजार के ऐतिहासिक विजयदशमी के मेला की व्यवस्था में पुलिस व पीएसी तैनात किए जाते रहे हैं। दशहरा मैदान में शुक्रवार को ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एकादशी रविवार 13अक्टूबर को मां दुर्गा मंदिर परिसर में विशाल भण्डारा का इस वर्ष भी आयोजन किया गया है।
................. केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय मंत्री श्रम एवं रोज़गार तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से की मुलाकात, अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में खेल सुविधाओं के विकास के लिए किया आग्रह
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.