नवरात्र के आठवें दिन माॅ गंगा महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला
विंध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में दैनिक गंगा आरती के नवरात्र की महा गंगा आरती के आठवें दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप मे अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला शामिल हुए मुख्य अतिथि को गंगा आरती संस्थापक/प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा संकल्प व गंगा मैया का विशेष वैदिक पुजन कराकर पांच अर्चकों द्वारा संगीतमय आरती को प्रारम्भ किया गया अर्चक के पीछे एक सौ एक की संख्या में रिद्धि सिद्धि के रूप बच्चियों ने आरती की थाली लेकर आरती उतारी आरती के समय घाट गंगा आरती देखने वाले भक्तों से पटा रहा आरती पश्चात अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला बोले मैं माता गंगा का आशिर्वाद लेने हमेशा आता रहता हूं पहले से भव्य रूप में गंगा आरती किया जा रहा है पुरी गंगा आरती टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी भव्य आयोजन के लिए जब भी माता गंगा बुलाती रहेगी गंगा आरती में मैं आता रहुंगा आरती के पश्चात पुरी गंगा आरती टीम द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व माता का चित्र देकर सम्मान किया गया जिसमें गंगा आरती संस्थापक/प्रमुख रामानन्द तिवारी जितेन्द्र मिश्रा प्रशांत उपाध्याय धीरज तिवारी साजन तिवारी आनन्द तिवारी गगन श्री माली बलवंत सिंह हिमांशु मिश्रा रितिक मोदनवाल विश्वनाथ साहू मोहित मिश्रा रमेश जी राम जी माली व हजारों के संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए
.................. बजरंग दल का भव्य एवं विराट झांकी के कार्यक्रम के लिए बैठक हुआ संपन्न ड्रामड गंज स्थानीय बाजार में भव्य एवं विराट झांकी प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए बजरंग दल द्वारा बैठक की गई और यह निश्चित किया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राचीन एवं ऐतिहासिक विजयदशमी के दिन भव्य दिव्य झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवम कुमार केसरी डीजे को बनाया गया उपाध्यक्ष के रूप में अनूप केसरी कोषाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू कार्यक्रम प्रभारी शिवम कुमार सुन्दरम प्रिंटिंग प्रेस और मंत्री के रूप में रोहित केशरी विवेक केसरी निर्वाचित किए गए वरिष्ठ सदस्यों मेंअभिषेक केशरी मुकेश पाल रवि चौरसिया अनुज सोनी प्रिंस केसरी लवकुश केशरी अमित गुप्ता विकेश केशरी मनीष सोनी हर्षित गुप्ता देवेश सिंह मनीष केशरी संजू केशरी शिव बाबू केशरी गोलू केसरी सूरज केसरी पर्वत सरोज निर्वाचित हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक अपने आप में अनोखा दशहरा मनाया जाता है जिसमें रावण का शर कलम किया जाता है जलाया नहीं जाता उसी दिन शाम को आकर्षक एवं मनमोहक झांकी भी निकल जाती हैं
............................. घर से लकड़ी लेने गई महिला का शव दो दिन बाद जंगल में मिला स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ड्रमंण्डगंज ड्रमंण्डगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मड़वा धनावल गांव में गुरुवार की शाम दो दिन से लापता 58 वर्षीया महिला का शव खैरहिया जंगल में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मड़वा धनावल गांव निवासी राम गोविंद मौर्य उर्फ गोदमनि की 58 वर्षीया पत्नी छोटकी मौर्या मंगलवार सुबह दस बजे के करीब घर से सूखी लकड़ियां लेने के लिए पास स्थित खैरहिया जंगल की ओर गई थी। शाम तक घर नही लौटने पर पति रामगोविन्द ने काफी खोजबीन की लेकिन पत्नी का पता नही चला। गुरुवार को जंगल में मवेशियों को चराने के लिए चरवाहों ने छोटकी मौर्या का शव देखा तो महिला के पति को सूचना दी। चरवाहों के साथ शाम को रामगोविन्द खैरहिया जंगल पहुंचा जहां पत्नी को मृत अवस्था में देखकर रोने बिलखने लगा। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज एस आई भरत राय, अवधेश कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा खैरहिया जंगल पहुंचें। थानाध्यक्ष ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत महिला राम गोविंद की दूसरी पत्नी थी।मृतका निःसंतान थी। अपने जेठ के लड़के संतोष को गोद लिया। घर में संतोष की पत्नी बुधनी देवी मृतका और उसके पति की देखभाल करती थी संतोष रोजगार की तलाश में मुंबई गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने महिला को किसी जहरीले जंतु के काटने की आशंका जताई है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि महिला जंगल में सूखी लकड़ियां बीनने गई थी संभवतः किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
................... एटा में एक नाबालिग लड़की ने 38 साल के प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया- मम्मी मेरी हत्या करवाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए देने को कहा था। यह बात मुझे पता चल गई। इसलिए मैंने उस आदमी को शादी के लिए प्रपोज किया और उसी के साथ मिलकर मम्मी को मार डाला। बकौल पुलिस, आरोपी ने कबूल करते हुए कहा- मेरा महिला और उसकी बेटी दोनों से अफेयर चल रहा था। बेटी की करतूतों के बाद उसकी मां ने हत्या की सुपारी दी थी। यह बात मैंने उसकी बेटी को बता दी। इसके बाद उसने मुझसे कहा- तुम मेरी मां को मार डालो, मैं तुमसे शादी कर लूंगी। बस इसलिए मैंने उसे मार डाला। पूरा मामला जसरथपुर थाना क्षेत्र का है। यहां 6 अक्टूबर को महिला की लाश मिली थी। उसकी पहचान एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के अल्हापुर गांव निवासी अलका (32) के रूप में हुई। मां बेटी को क्यों मरवाना चाहती थी? 38 साल के प्रेमी से उसका कब से अफेयर चल रहा था? कैसे महिला की हत्या की गई? पुलिस इन्वेस्टिगेशन में क्या कुछ चौंकाने वाला खुलासा हुआ, मामला तीन थाना क्षेत्रों से जुड़ा है। पहला- जसरथपुर, दूसरा-नयागांव और तीसरा- फर्रुखाबाद के कायमगंज। अलका की दो बेटियां हैं। दोनों नाबालिग हैं। बड़ी बेटी का गांव के अखिलेश और अनिकेत से अफेयर चल रहा था। घर वालों ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके, वह लड़की दोनों युवकों से बात करती थी। यही वजह थी कि अलका ने अपनी बेटी को अपने भाई के घर फर्रुखाबाद भेज दिया था।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.