News Express

थाना को0कटरा की पुलिस चौकी

आज दिनांकः03.06.2023 को थाना को0कटरा की पुलिस चौकी शास्त्री ब्रिज पर बड़ी बसही निवासी सुरेन्द्र कुमार द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री प्रिया उम्र करीब-15 वर्ष द्वारा गंगा नदी में छलांग लगा ली गयी । उक्त सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस बल द्वारा स्थानीय गोताखोर/नाविकों व एसडीआरएफ टीम की मदद से गंगा नदी में तलाश कर मृतका प्रिया उपरोक्त के शव को बरामद किया गया । मौके पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना को0कटरा पुलिस बल मौजूद है, मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.