आज दिनांकः03.06.2023 को थाना को0कटरा की पुलिस चौकी शास्त्री ब्रिज पर बड़ी बसही निवासी सुरेन्द्र कुमार द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री प्रिया उम्र करीब-15 वर्ष द्वारा गंगा नदी में छलांग लगा ली गयी । उक्त सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस बल द्वारा स्थानीय गोताखोर/नाविकों व एसडीआरएफ टीम की मदद से गंगा नदी में तलाश कर मृतका प्रिया उपरोक्त के शव को बरामद किया गया । मौके पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना को0कटरा पुलिस बल मौजूद है, मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.