दहेज हत्या कि आरोपी महिला गिरफ्तार
राजगढ़,मिर्जापुर। मड़िहान थाना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता गिरफ्तार की गई। बीते 26 जून को विजय प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 रघुनन्दन सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, प्रताड़ित करने तथा हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई।
गुरुवार को उप निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से अभियुक्ता अंशु उर्फ प्रतिमा सिंह पुत्री श्रीनिवास सिंह निवासी पटेवर थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
........................ आज दिनांकः 10.10.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत ग्राम दुहौवा स्थित यादव बस्ती में तालाब में नहाते समय 03 बच्चों 1. अतवारी बनवासी पुत्री संजय बनवासी उम्र करीब 12 वर्ष, 2. परदेशी बनवासी पुत्र बब्लू बनवासी उम्र करीब 07 वर्ष व 3. गिद्दर बनवासी पुत्री कलट्टर उम्र करीब 10 वर्ष समस्त निवासीगण हर्रई थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर की डूबने से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर सभी बच्चों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.