News Express

प्रदेश के मा0 मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

प्रदेश के मा0 मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए।

....................... सिद्धार्थनगर: UP की जेल में गांजा बिक्री मामले में बड़ी कार्रवाई डिप्टी जेलर समेत 4 जेलकर्मी निलंबित किए गए डिप्टी जेलर त्रिलोकी नाथ, हेड वार्डन फूलचंद्र यादव निलंबित जेल वार्डन उमेश कुमार और सौरभ निलंबित किए गए जिला जज, डीएम ने जेल का निरीक्षण किया था कैदी ने आरोप लगाया था कि जेल में गांजा बिकता है डिप्टी जेलर त्रिलोकी पर गांजा बिकवाने का आरोप था सिद्धार्थनगर जेल में डिप्टी जेलर गांजा बिकवा रहा था।

...................... मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः 10.10.2024 थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरूसण्डी में हुई एक युवक की हत्या से सम्बन्धित पांचवे अभियुक्त ने किया थाना में सरेण्डर— दिनांकः 01.10.2024 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरूसंडी में दो पक्षों के मध्य मारपीट व गोली चलने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा फील्ड यूनिट व थाना को0देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में त्वारित कार्यवाही करते हुए थाना को0देहात पर मु0अ0सं0 213/2024 धारा 103(2),191(2),191(3),190,131,115(2),109,352,3(5),324(4),324(5), बीएनएस व 7 CLA Act. पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा पूर्व में घटना से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा जा चुका है । दिनांकः 09.10.2024 को थाना को0देहात पर पंजीकृत उक्त अभियोग से सम्बन्धित पांचवें अभियुक्त त्रिनयन दूबे पुत्र रामनारायण दूबे ग्राम दूबे पचेर पोस्ट गुरूसण्डी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ने थाना को0देहात पर सरेण्डर किया । अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल), 03 अदद जिन्दा कारतूस व 06 अदद खोखा कारतूस को बरामद किया गया । उक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । नाम पता अभियुक्त — 1. त्रिनयन दूबे पुत्र रामनारायण दूबे ग्राम दूबे पचेर पोस्ट गुरूसण्डी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर । पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0 213/2024 धारा 103(2),191(2),191(3),190,131,115(2),109,352,3(5),324(4),324(5), बीएनएस व 7 CLA Act. थाना को0देहात जनपद मीरजापुर । विवरण बरामदगी —  01 अदद लाइसेन्स शस्त्र (एसबीबीएल), 03 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस कब्जे

..................... सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस दिनांकः 10.10.2024 1.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार — थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 02.10.2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को 04 माह पूर्व बहला फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-191/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मड़िहान को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 10.10.2024 को उप-निरीक्षक श्यमा बदन यादव मय पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त परमहंस उर्फ पिन्टू पुत्र मुन्नी उर्फ रामआसरे निवासी शिष्टा कला थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 363,366,376(3) भादवि व ¾(2) पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 2.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्ता गिरफ्तार— थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.06.2024 को वादी विजय प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 रघुनन्दन सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, प्रताड़ित करने तथा हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-142/2024 धारा 498ए, 304बी,भादव व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मड़िहान को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 10.10.2024 को उप निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता अंशु उर्फ प्रतिमा सिंह पुत्री श्रीनिवास सिंह निवासी पटेवर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 3.थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी व धमकी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार — थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 09.10.2024 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने व धमकी देन के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-123/2024 धारा 74,351(2) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना हलिया पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए दिनांकः 10.10.2024 को उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उमाशंकर धरकार पुत्र पन्नालाल धरकार उर्फ फौदार निवासी मवई कला थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना विन्ध्याचल-01 थाना को0देहात-02 थाना पड़री-04 थाना लालगंज-03 थाना हलिया-01 थाना चुनार-04 थाना अहरौरा-01

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.