टाटा कंपनी के मुखिया श्री रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन, मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में ली आखिरी सांस। लंबे समय से थे बीमार।
........................ सेमरी में हुआ भीसर एक्सीडेंट बाइक और बस में जोरदार टक्कर
......................... Breaking News मिर्जापुर दान पेटी के विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या करने वाला हत्यारोपी ने किया सरेंडर हाथ मे तख्ती लेकर थाने पहुचा हत्यारोपी त्रिनयन दुबे 1 अक्टूबर को पुरानी रंजिश और दान पात्र के विवाद में 30 वर्षीय युवक की माँ के सामने त्रिनयन दुबे ने मारी थी गोली निर्मम हत्या के बाद 4 आरोपियो को पुलिस ने किया था गिरफ्तार पांचवे और मुख्य आरोपी ने इनकाउंटर के डर से किया सरेंडर देहात कोतवाली के गुरसंडी चौकी क्षेत्र का मामला ।
...................... श्रीमद्भागवत कथा में बुधवार की रात्रि राधाकृष्ण के जयमाल का वर्णन सुनकर श्रोताओं में हर्षोल्लास कथावाचक पंडित निर्मल कुमार शुक्ल की संगीत मयी कथा सुनने से भरा रहता है पंडाल ड्रमंडगंज स्थानीय बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में बुधवार की रात्रि राधाकृष्ण के जयमाल की कथा सुनने के लिए पण्डाल भरा हुआ था। राधाकृष्ण के जयमाल की झांकी भी सजाई गई थी। जयमाल के समय उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर राधाकृष्ण के जयमाल के साक्षी बने। कथावाचक पंडित निर्मल कुमार शुक्ल ने वैदिक मंत्रोच्चार से राधाकृष्ण के जयमाल का कार्यक्रम पूरा कराने के बाद राधाकृष्ण के जयमाल की कथा का वर्णन किया। राधाकृष्ण के जयमाल के समय उपस्थित भक्तगण खुशी से झूम उठे और नाच कर अपने खुशी को एक -दूसरे से शेयर कर रहे थे। यजमानों ने राधाकृष्ण की आरती उतारी और उनके चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया। प्रधान पुजारी पंडित रमाकांत पाण्डेय ने यजमानों को विधिवत मां जगदम्बा का आरती -पूजा करवाया और श्रीमद्भागवत पुराण व राधाकृष्ण का पूजन करवाया। उक्त अवसर पर मुख्य यजमान राजेन्द्र कुमार गुप्त, श्रीमती ऊषा देवी, अंकित केशरी, अध्यक्ष शिवसुंदर सोनू केशरी, शशांक केशरी, आशीष केशरी, पप्पू केशरी, ज्ञान प्रकाश केशरी, श्रीमती अर्चना गुप्ता, अनामिका, प्रतिभा पुत्री ज्ञान दास गुप्त,ओम चौरसिया, बसंतलाल केशरी सहित सैकड़ों राधाकृष्ण के भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पिंटू केशरी ने किया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.