ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक आगे चल रहे ट्रक में टकराया जिससे ट्रक चालक हुआ घायल
ड्रमंण्डगंज-
ड्रमंण्डगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बडका घुमान जो कि घटनास्थल के नाम पर प्रसिद्ध घाटी है ।ड्रमंडगंज घाटी में बुधवार दोपहर लगभग 02:45 पर सीमेंट क्लिंकर लादकर जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर मशीन से केबिन को कटवाकर घायल चालक को बाहर निकलवाया। मध्यप्रदेश के मैहर से सीमेंट क्लिंकर लादकर बिहार जा रहा था घाटी में नीचे उतरते समय जैसे ही बड़का मोड़ घुमान से पांच सौ मीटर पहले पहुंचा तो अचानक ब्रेक फेल हो गया अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे सीमेंट क्लिंकर लदे ट्रक में पीछे से टकरा गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज एस आई काशी सिंह,हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा ने कटर मशीन से केबिन को कटवाकर ट्रक में फंसे घायल चालक राजकुमार यादव निवासी जमालपुर थाना जमालपुर को बाहर निकलवाया। घायल चालक को उपचार हेतु एंबुलेंस सेवा 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक के पैर में आई गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मध्यप्रदेश के मैहर से सीमेंट क्लिंकर लादकर जा रहे ट्रक का ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय ब्रेक फेल हो गया अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक को ट्रक से बाहर निकलवाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.