News Express

यबरेली-कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी हुई हादसे का शिकार

यबरेली-कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी हुई हादसे का शिकार

रायबरेली सलोन पर हुई गाड़ी में टक्कर 

मंत्री की ख़ुद की स्कॉट से हुई टक्कर

मंत्री संजय निषाद को हादसे में लगी मामूली चोट

संजय निषाद प्रतापगढ़ के लिए हुए रवाना

रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र की है घटना

..................... नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सीसी रोड का किया लोकार्पण क्राइम रिपोर्टर गुड्डू खां मीरजापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के तीन वार्डो चेतगंज,अनगढ़ और बरौंधा में 15वे वित्त से नवनिर्मित सीसी सड़क,इंटरलॉकिंग,नाली एवं कवर आदि का फीता काटकर लोकार्पण किया।चेतगंज के गैबीघाट और बरौंधा के मुंहकुंचवा में नाली कवर,सीसी एवं अनगढ़ के बालकदास पोखरा इंटरलॉकिंग,नाली एवं कवर का कार्य कराया गया है।नवनिर्मित सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों ने खुशी ज़ाहिर करते हुये नपाध्यक्ष को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि जनता की मांग पर सड़क निर्माण कार्य कराया गया है।सड़क बनने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।इस मौके पर सभासद सभासद संदीप तिवारी,सभासदपति रूपेश यादव जी,सभासद राकेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

...................... नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सीसी रोड का किया लोकार्पण मीरजापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के तीन वार्डो चेतगंज,अनगढ़ और बरौंधा में 15वे वित्त से नवनिर्मित सीसी सड़क,इंटरलॉकिंग,नाली एवं कवर आदि का फीता काटकर लोकार्पण किया।चेतगंज के गैबीघाट और बरौंधा के मुंहकुंचवा में नाली कवर,सीसी एवं अनगढ़ के बालकदास पोखरा इंटरलॉकिंग,नाली एवं कवर का कार्य कराया गया है।नवनिर्मित सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों ने खुशी ज़ाहिर करते हुये नपाध्यक्ष को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि जनता की मांग पर सड़क निर्माण कार्य कराया गया है।सड़क बनने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।इस मौके पर सभासद सभासद संदीप तिवारी,सभासदपति रूपेश यादव जी,सभासद राकेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

.................. आकाशीय बिजली से अधेड़ की मौत चुनार थाना क्षेत्र चौकी चक गंभीरा क्षेत्र में एक अधेड़ की आकाशीय बिजली से मौत हो गई मृतक समुदवाँ गांव के 55 वर्षीय सरजू पुत्र टीरू आज लगभग 3: बजे अपने खेत में पानी भरने गए थे कि अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो होने लगी कि उसी बीच बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई l

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.