मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः09.10.2024
“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत आयुध अधिनियम से सम्बन्धित 02 अलग-अलग अभियोगों में आरोपी को करायी गई ₹ 1500/- के अर्थदण्ड की सजा —
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी "पीयूष मोर्डिया" के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर "आर.पी.सिंह" के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध सहित लूट,हत्या,डकैती,धर्म परिवर्तन,गोवध अधिनियम व अन्य जघन्य अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर लगातार गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करायी जा रही है ।
उक्त अभियान के क्रम में थाना को0शहर पर आयुध अधिनियम से सम्बन्धित पंजीकृत 02 अलग-अलग अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही कराई गई । अभियोजन अधिकारी-एपीओ योगेश कुमार, विवेचक उप निरीक्षक दयाशंकर व अमित यादव, कोर्ट मुहर्रिर-आरक्षी सुनील कृष्ण तथा पैरोकार-आरक्षी गणेश कुमार द्वारा प्रभावी पैरवी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप मा0न्यायालय अपर सिविल जज(जू0डि0) कोर्ट नं0-06 मीरजापुर-प्रियम्बदा लाल द्वारा थाना को0शहर पर पंजीकृत 02 अलग-अलग अभियोगों 1.मु0अ0सं0-287/1996 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व 2.मु0अ0सं0-462/2005 धारा 4/25 आयुध अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त कल्लू मल्लाह पुत्र गुलाब बाबा निवासी धुनिया टोला घण्टाघर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को जेल में बितायी गई अवधि एवं न्यायालय उठने तक की सजा तथा ₹ 1500/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 02 दिवस के साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी ।
मीरजापुर पुलिस
............... मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः09.10.2024 प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत जनपदीय पुलिस अधिकारीगण, महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन की लाभकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों सहित उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों, साइबर अपराधों व डिजिटल अरेस्ट के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए किया जा रहा जागरुक — प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत 90 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन जनपद के समस्त थानों द्वारा क्षेत्र में महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारीगण के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जागरुक किया जा रहा है । उक्त अभियान के क्रम आज दिनांकः09.10.2024 को महिला थाना प्रभारी-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम द्वारा गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज मीरजापुर में बालिकाओं को, प्रभारी निरीक्षक सन्तनगर-धर्मेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम द्वारा महावीर प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज मीरजापुर में बालिकाओं को तथा महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्कूलो/कॉलेजो/कोचिंग संस्थानों, दुर्गा पूजा पण्डालों, गांवों/कस्बों, बाजारों सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर बालिकाओं/महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम, उनके अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओ मुख्यमंत्री सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी । सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया ।
.................. मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः09.10.2024 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में शारदीय नवरात्र मेला-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त ड्रोन कैमरों से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की जा रही निगरानी — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में शारदीय नवरात्र मेला-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त ड्रोन कैमरों से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर सतत् रुप से निगरानी की जा रही है । इस दौरान ड्रोन कैमरों द्वारा मां विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर व परिसर, गंगा के किनारे अवस्थित विभिन्न घाटों, श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियों के आने जाने वाले मार्गों, बस अड्डा(रोडवेज), रेलवे स्टेशन, मेला क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों, मां अष्टभुजा व कालीखोह, रोप-वे सहित सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर सतत् रूप से पैनी नजर रखकर निगरानी की जा रही है ।
.................... आकाशीय विजली गिरने से एक अधेड़ की मौत राजगढ़ मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र चौकी चक गंभीरा क्षेत्र में एक अधेड़ की आकाशीय बिजली से मौतl मिली जानकारी के अनुसार समुदवाँ गांव के 55 वर्षीय सरजू पुत्र टीरू आज लगभग 3: बजे अपने खेत में पानी भरने गए थे कि अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी कि उसी बी आकाशीय बिजली गिरने से मौके परिवार ही मौत हो गई l सूचना पर पहुची पुलिस सव को कब्जे में लेकर अगृम कार्यवाही में जुटी हुई है ! राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.