बनारस कैंट स्टेशन पर पकड़ा गया 4 करोड़ का सोना, गहनों से भरा बैग लेकर युवक जा रहा था पटना
वाराणसी: जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर 4 करोड़ का सोना बरामद किया है. चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म न.8 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देख उससे पूछताछ की गई. तलाशी में उसके बैग से सोना बरामद हुआ है. फिलहाल यह जानकारी सामने आई है कि सोना राजकोट से पटना की दुकानों पर सप्लाई किया जाता था. सोना बरामदगी की सूचना इनकम टैक्स विभाग दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.
जीआरपी कैंट सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा व आगामी त्योहारों को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में प्लेटफार्म न. 8 पर देखा गया. जब उससे पूछताछ शुरू हुई तो उसने अपने बैग में सोने के गहने होने की जानकारी दी. तलाशी में युवक के बैग से जो सोना निकला, उसे देखकर जीआपी और आरपीएफ के अधिकारी भी हैरान रह गए. इसकी सूचना इनकम टैक्स को भी दी गई. आईटी के अधिकारी पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं.
बताया कि बरामद सोने की कीमत 4 करोड़ 8 लाख 3 हज़ार 72 रुपये है. पकड़ा गया व्यक्ति राजकोट से माल लेकर आ रहा था और पटना के लिए उसे जाना था. पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि राजकोट में ज्वैलरी बनती है और पटना में चार-पांच दुकानों पर यह सप्लाई की जाती है. इसके पास से कुछ कागजात व जीपीएस ट्रैकर मिले हैं. जिसकी जांच इनकम टैक्स के अधिकारी कर रहे हैं. वहीं उसको वैरिफाई करने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.
................... अनपरा में लाठी-डंडे से पीटकर पति ने की पत्नी की हत्या, सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के कुलडोमरी गांव में बीती रात पति ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना से पहले दोनों में विवाद हुआ था। सोमवार को दोपहर बाद घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुलडोमरी गांव के लुत्तीझरिया टोले में सोमवार को सोनमति (35) पत्नी विनोद बैगा का घर में खून से लथपथ शव मिला। दोपहर बाद ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। अनपरा थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति के ही हत्या करने की बात सामने आई है। देर रात नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान उनमें मारपीट हुई। इस दौरान पति ने पत्नी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पति विनोद बैगा मौके से फरार हो गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है।
.................. भाई- बहन ने आपस मे रचाई शादी, सरकारी महकमें मचा हड़कंप, लखनऊ: हाथरस जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई और बहन ने कथित तौर पर एक-दूसरे से शादी कर ली और कई अन्य विवाहित जोड़ों ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के नवविवाहित जोड़ों के लिए सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए धोखाधड़ी से शादी कर ली। स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ, जिसके बाद स्थानीय एसडीएम ने कार्रवाई की और जांच के आदेश दिए। यह घोटाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किया गया था, जिसके तहत दुल्हन के बैंक खाते में 35,000 रुपये, जोड़े के लिए 10,000 रुपये के आवश्यक सामान के अलावा विवाह समारोह में 6,000 रुपये खर्च करने का वादा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सिकंदराराव में रहने वाले एक भाई-बहन द्वारा आपस में विवाह करने का मामला भी सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने इस मुद्दे को एसडीएम के समक्ष उठाया, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सामुदायिक विवाह योजना के तहत पैसे हड़पने के लिए नगर निगम के एक कर्मचारी ने ये फर्जी शादियां कराईं। एसडीएम वेद सिंह चौहान ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि हाथरस में 15 दिसंबर 2023 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 217 जोड़ों का विवाह कराया गया था।
..................... पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने पहले बधाई दी... फिर अंधाधुंध फायरिंग की तरनतारन: पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा देखने को मिली रही है. अब तरनतारन में हिंसा हुई है. यहां मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने एक कार चालक पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें राजविंदर सिंह उर्फ राज तलवंडी की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक राजविंदर सिंह से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे. वह पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के करीबी माने जाते थे. राजविंदर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की एक महिला उम्मीदवार के सरपंच के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने की खुशी में ब्लॉक पट्टी से अपने साथियों के साथ कार में अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान ठक्करपुरा गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी रोकी और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें राजविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. बताया गया है कि अपराधियों ने हमला करने से पहले सिंह को 'आप' उम्मीदवार के निर्विरोध जीतने की बधाई दी और फिर फायरिंग शुरू कर दी.तरनतारन में नेताओं की गोली मारकर हत्या करने की यह तीसरी घटना है.
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.