News Express

एआरटीओ ने  प्राइवेट बस सहित दो मिट्टी लदे ट्रैक्टर को सीज किया 

एआरटीओ ने  प्राइवेट बस सहित दो मिट्टी लदे ट्रैक्टर को सीज किया 

हलिया 
स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया हथेडा रोड से मंगलवार को सुबह 7 बजे एआरटीओ महेंद्र पांडे ने एक प्राइवेट बस व दो मिट्टी लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज करते हुए थाना अभिरक्षा में खडा कराया है। अलसुबह एआरटीओ के दौरे से डग्गामार वाहन स्वामियों में खलबली मच गई सभी वाहन स्वामी सडक पर आ कर आरटीओ की जानकारी लेने में जुट गये। सबसे पहले एआरटीओ महेंद्र पांडे हलिया मतवार रोड से प्रयागराज जाने वाली सवारी भरी बस को पकड़ कर चालक से परमिट मागा कागजात नहीं दिखाने पर बस को सीज की कार्यवाही करते हुए थाना अभिरक्षा में खडी कराया इसके बाद दो ट्रैक्टर को मिट्टी लदा हुआ थाने में खड़े ट्रैक्टरों को सीज की कार्यवाही करते हुए थाना अभिरक्षा में सुपुर्द किया। इसके पुर्व कुशियरा से वाराणसी चलने वाली सरकारी बस के चालक पौड़ी रामपुर निवासी सुरेश सिंह  ने 14 सितम्बर को इसी प्राइवेट बस कुशियरा से प्रयागराज के खलासी सहित दो लोगों के विरुद्ध सवारी बैठाने को लेकर मारने पीटने व रोड बेज का शीशा तोड़ने का मुकदमा हलिया थाने में दर्ज कराया था और आरटीओ के यहाँ भी डग्गामार वाहन की सिकायत की थी। जिसकी तलाश आरटीओ की टीम कर रही थी जिसे पकड लिया।अचानक एआरटीओ की इस कार्यवाही से डग्गामार वाहन स्वामियों में खलबली मच गई।

News Image

..................... गाय से टकरा कर सड़क पर गिरकर अधेड़ घायल निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज हलिया मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंड गंज मार्ग गुलाब चौराहा के समीप सोमवार की देर शाम गाय से टकरा कर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर बाइक सवार घायल निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद खीरी थाना क्षेत्र के घोरहा गांव निवासी 45 वर्षीय बब्लू सिंह अपनी बहन को उसकी ससुराल हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में महेंद्र सिंह के यहां छोड़ने आए हुए थे वापस घर लौटते समय देर रात 8 बजे जैसे ही गुलाब चौराहा के पास पहुंचे की सड़क पर बैठे निराश्रित गौवंश से टकरा कर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा निजी क्लीनिक भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद रिस्तेदारो को बुला कर घर जाने के लिए छोड़ दिया गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.