आज दिनांक-03.06.2023 को थाना संतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पजरा निवासी अमरजीत कोल पुत्र श्यामधर के तीन बच्चों का आकाश उम्र 08 वर्ष, कृति उम्र 02 वर्ष व अनु उम्र 01 वर्ष की कुआं में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंच कर कृति व अनु के शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया । आकाश के शव की तालाश की जा रही हैं। घर पर अमरजीत की पत्नी चन्दा अपने तीनों बच्चों के साथ रहती थी ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.