News Express

आज दिनांकः 08.10.2024 को राजकुमार पटेल निवासी मुगलसराय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा अपने परिवार के साथ निजी वाहन स्कार्पियों से विन्ध्याचल दर्शन पूजन हेतु जा रहे थे । थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत प

आज दिनांकः 08.10.2024 को राजकुमार पटेल निवासी मुगलसराय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा अपने परिवार के साथ निजी वाहन स्कार्पियों से विन्ध्याचल दर्शन पूजन हेतु जा रहे थे । थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत प्रतापपुर टोल प्लाजा के पास स्कार्पियों वाहन संख्या UP 67 V 1212 में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण, थाना अदलहाट पुलिस व फायर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर आग को बुझा दिया गया । उक्त घटना में कोई जन हानि नही हुई है, स्कार्पियों सवार सभी 08 दर्शनार्थी सुरक्षित है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

.................... अलग-अलग हादसे में छह घायल, दो गंभीर राजगढ,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुए बाइक दुर्घटना में एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए। राहगीरों एवं पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की हाल गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। खम्हरिया गांव निवासी 30 वर्षीय अखिलेश, 28 वर्षीय नवनीत सोनवर्षा गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में बिसहार निवासी 32 वर्षीय महेश को सामने से बाइक से पहुंचे जोगनी निवासी 18 वर्षीय अवधेश ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गिरकर घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जिनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। तीसरी घटना में 35 वर्षीय चंदा देवी निवासी ददरा पहाड़ी बाइक से गिरकर घायल हो गई। चौथी घटना में बंदरदेवा निवासी राकी 16 वर्ष बाइक से गिरकर घायल हो गए। सभी घायलों को राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आकस्मिक ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। आमने-सामने के टक्कर में घायल अवधेश एवं महेश की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया है। राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट

...................... राजगढ़ मिर्जापुर। परिवार से बिछड़े दर्शनार्थि को पुलिस ने परिवार जनों को सौंपा। मिर्जापुर मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावा मार्केट में बीती रात समय करीब 12 बजे रात्रि एक लड़की अपने माता के साथ दर्शन करने महुअरिया थाना करमा जनपद सोनभद्र आई थी, जहां वह अपने परिवार से बिछड़ कर भावा मार्केट थाना राजगढ़ में पहुंच गई । भटकती हुई महिला भावा बाजार में गश्त में निकले पी आर बी को दिखी ।पी आर बी थाना राजगढ़ ने एक्शन मोबाइल को सूचना दिया। एक्शन मोबाइल ने थाने को सूचना दी।जिसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में थाना एक्शन मोबाइल द्वारा अथक परिश्रम से उसकी माँ दुर्गावती देवी को खोजकर ज्ञान भारती पुत्री सत्यनारायण निवासी मुगल सराय थाना अली नगर जिला चंदौली उम्र करीब 23 बर्ष को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया । राजगढ़ पुलिस को माँ दुर्गावती ने तहेदिल से धन्यवाद दिया l थानाध्यक्ष राजगढ़ अमित कुमार ने सब इंस्पेक्टर रामकिशोर यादव एवं पूरे टीम को इस कार्य के लिए बधाई दिया है। राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट

........................ ट्रेन से कटकर रोडवेज कंडक्टर की मौत प्रयागराज की ओर जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर कमलेश कुमार भारती (32) नामक रोडवेज कंडक्टर ने आत्महत्या कर ली। यह घटना मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की सुबह करीब 10:10 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पहचान की कोशिश की। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के गोतवां गांव का रहने वाला था। परिवार में शोक की लहर कमलेश चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही मां देवराजी देवी और पत्नी नेहा निगम बेसुध हो गईं। कमलेश के दो बच्चे हैं. 10 साल की बेटी अंशिका और 7 साल का बेटा अंशुमन। ड्यूटी और पारिवारिक विवाद का खुलासा पुलिस जांच में पता चला कि कमलेश दो-तीन दिन से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे। उनका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कमलेश की नौकरी उनके पिता राम प्रसाद की मौत के बाद आश्रित कोटे से लगी थी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.