फूल तोड़ने को लेकर चले लाठी डंडे, तीन महिलाओं सहित चार घायल, एक गंभीर
राजगढ़, मिर्जापुर । थाना क्षेत्र के पतरखुरा गांव में फूल तोड़ने को लेकर दो पक्षों में रविवार की रात विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो में जम कर लाठी डंडा चले, जिसमें तीन महिलाओ सहित एक अधेड़ घायल हो गए l सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां एक महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मण्डलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया । पतरखुरा गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे के सामने उसकी जमीन पर गेंदा का फूल है। पड़ोसी अपने जमीन में फूल होने का दावा करते हुए फूल तोड़ने लगे । महिला के मना करने पर दोनों पक्षों की महिलाओं में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के पुरुष व महिलाएं लाठी डंडा लेकर आमने-सामने आ गए और जम कर एक दूसरे पर लाठीयां बरसाने लगे ।मारपीट में 18 वर्षीय डुरंब,13 वर्षीया निर्मला व प्रीति, 15 वर्षीय नेहा और 53 वर्षीय बंगाली गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पांचों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद निर्मला की हालत गंभीर देख मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही में जुटी गई है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
................. जहरीले जंतु के काटने से बालिका की मौत सोनभद्र निवासी 11 वर्षीय बालिका घर में चारपाई पर सोई थी की उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिसको लेकर परिजन दवा पिलाने के लिए सोमवार को हलिया बैद्य के यहां लेकर आए जहाँ बैद्य ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सोनभद्र जिला के डिहार,घोरावल निवासी मोहम्मद हुसैन की 11 वर्षीय पुत्री खुशनुमा खाना पीना खाकर रविवार की रात चारपाई घर पर सोई थी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.