News Express

मिर्जापुर: श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर

मिर्जापुर: श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर

स्कार्पियो सवार 8 बच्चे समेत 15 लोग हुए घायल

जिला मंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज 

एक बच्चे की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

कीछौछा दरगाह शरीफ से दर्शन कर लौट रहे थे मध्य प्रदेश

कछवां थाना क्षेत्र के कटका के गांव के पास की घटना

News Image

..................... स्कूली बच्चों ने रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक ड्रमंडगंज। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सोमवार को ड्रमंडगंज बाजार में स्कूली बच्चों रैली निकाल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कंपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने रैली निकाली। स्कूली बच्चों ने मच्छर मक्खी कीट पतंग, बीमारी है इनके संग, हम सबने ठाना है, संचारी रोग भगाना है आदि नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। एएनएम आरती सिंह ने संचारी रोगों से बचाव हेतु घरों के आसपास बेहतर साफ सफाई रखने की लोगों से अपील की।कहा कि स्वच्छता के अभाव में संचारी रोग तेजी से फैलता है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नालियों और रास्ते को साफ सुथरा रखने पर जोर दिया। शिक्षक प्रदीप दुबे,विनोद सिंह, मातेश्वरी शुक्ल, चंद्रेश सिंह आशा कार्यकत्री शीला गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला जागरूकता रैली में शामिल रहीं।

..................... सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस दिनांकः 07.10.2024 1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का लोहे का गाटर बरामद — थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर वादी विनोद पुत्र पन्नालाल निवासी सबरी चुंगी हरिजन बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा घर के बाहर रखे लोहे का गाटर चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-187/2024 धारा 303(2),317(2),317(5) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 06.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त 1.संदीप पुत्र श्यामसुन्दर निवासी सबरी चुंगी हरिजन बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 2. संदीप कुमार पुत्र नंदु निवासी सबरी चुंगी हरिजन बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर व 3. श्यामबाबु पुत्र रामजतन निवासी टटहाईरोड़ कच्ची सड़क थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 02 अदद लोहे का गाटर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 2.थाना कछवां पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 07.10.2024 को उप-निरीक्षक राजेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी सतीश सिंह पुत्र इलाफा सिंह निवासी कम्हरिया थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 3.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 07.10.2024 को उप-निरीक्षक मनसुखलाल मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी रामेश्वर प्रसाद पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम मडवा धनावल थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना को0कटरा-02 थाना विन्ध्याचल-05 थाना कछवां-01 थाना चिल्ह-02 थाना चुनार-04 थाना अदलहाट-01 थाना मड़िहान-04 थाना जिगना-0

...................... मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः 07.10.2024 थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगों को ब्लैक-मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार— थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.10.2024 को वादी भोनू अली पुत्र स्व0 मुनीर निवासी रमसीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमते समय वादी से अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-296/24 धारा 308(5),352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धित अपराधों में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । थाना चुनार पुलिस मय टीम द्वारा आज दिनांकः 07.10.2024 को जरिए मुखबिर सूचना आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांर्गत दुर्गा जी पहाड़ी से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों 1. कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल निवासी कूबा खुर्द (तरंगा) थाना चुनार जनपद मीरजापुर 2. निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी टहुआँ थाना पडरी जनपद मीरजापुर, 3.लवकुश यादव पुत्र विराहू यादव निवासी सराय टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 4. दिनेश शर्मा उर्फ नाटे पुत्र कन्हैया शर्मा निवासी टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से 02 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । पूछताछ अभियुक्तगण- गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम लोग दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगो की छुपकर फोटो/वीडियो बनाकर ब्लैक-मेल कर पैसा वसूलते है तथा पैसा न मिलने पर उनके मोबाइल आदि छीन लेते है । इस प्रकार का कृत्य पूर्व में भी हम लोगों द्वारा करीब 25 से 30 बार कारित किया गया है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण — 1. कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल निवासी कूबा खुर्द (तरंगा) थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र- 27 वर्ष । 2.निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी टहुआँ थाना पडरी जनपद मीरजापुर, उम्र- 20 वर्ष । 3.लवकुश यादव पुत्र विराहू यादव निवासी सराय टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र- 40 वर्ष । 4. दिनेश शर्मा उर्फ नाटे पुत्र कन्हैया शर्मा निवासी टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर –उम्र- 37 वर्ष । विवरण बरामदगी — 1. स्प्लेन्डर मोटर साइकिल संख्या UP 63 BD 0577 व बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल संख्या UP63N1389 2. मोबाइल फोन 02 अदद । गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय — दुर्गा जी पहाड़ी से, आज दिनांकः 07.10.2024 को समय 08.40 बजे । पंजीकृत अभियोग — 1. मु0अ0सं0-296/2024 धारा 308(5),352 BNS थाना चुनार जनपद मीरजापुर । आपराधिक इतिहास — कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल- मु0अ0सं0- 219/2023 धारा 41,411 भा0द0वि0. थाना चुनार जनपद मीरजापुर । (लवकुश यादव पुत्र विराहू यादव मु0अ0सं0-27/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर । मु0अ0सं0- 219/2023 धारा 41,411 भा0द0वि0. थाना चुनार जनपद मीरजापुर । (निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल) मु0अ0सं0-42/2022 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जी.आर.पी. जनपद मीरजापुर । मु0अ0सं0-68/2022 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना जी.आर.पी. जपनद मीरजापुर । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम — प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार रविन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.