News Express

नवरात्र के चौथे दिन माॅ गंगा महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा

नवरात्र के चौथे दिन माॅ गंगा महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा
 
विंध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में दैनिक गंगा आरती के नवरात्र की महा गंगा आरती के चौथे दिन रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा शामिल हुए माता गंगा को साष्टांग प्रणाम किया माता गंगा का आरती उतार कर देश प्रदेश की खुशहाली के लिए माता गंगा से आशिर्वाद लिया गंगा आरती के पांच अर्चक के पीछे एक सौ एक की संख्या में रिद्धि सिद्धि के रूप बच्चियों ने आरती की थाली लेकर आरती उतारी गंगा आरती की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी व नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे गंगा आरती मे संस्थापक/प्रमुख रामानन्द तिवारी जितेन्द्र मिश्रा प्रशांत उपाध्याय धीरज तिवारी साजन तिवारी आनन्द तिवारी गगन श्री माली बलवंत सिंह हिमांशु मिश्रा रितिक मोदनवाल विश्वनाथ साहू मोहित मिश्रा रमेश जी राम जी माली व हजारों के संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए

...................... दिनांकः06.10.2024 को थाना को0देहात के चौकी गुरसण्डी क्षेत्रांतर्गत ग्राम टीकापुर मसारी में एक परिवार में शाम को बरा बना था जिसकों खाने से परिवार के कुल 06 सदस्यों को अचानक उल्टी होने लगा जिससे सभी लोग बिमार हो गये जिन्हें पड़ोस के लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान 02 लोगों की मृत्यु हो गयी है, तथा 04 लोग कि स्थिति खराब होने के कारण पड़ोसियों द्वारा इलाज हेतु प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां बिमारों का इलाज के उपरान्त स्थिति सामान्य है । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है। मृतकों का विवरण पतिया देवी पत्नी टेढ़ई बिंद उम्र करीब 65 वर्ष सीता कुमारी पुत्री मुन्नुलाल बिंद उम्र करीब 13 वर्ष बिमारों का विवरण- 1.रमाशंकर पुत्र टेढ़ई बिंद उम्र करीब 40 वर्ष 2.रानी देवी पत्नी आशीष उम्र करीब 25 वर्ष 3.टेढ़ई पुत्र स्व0कल्लू बिंद उम्र करीब 70 वर्ष 4. गीता देवी पुत्री मुन्नु बिंद उम्र करीब 6 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम टीकापुर मसारी चौकी गुरसण्डी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।

News Image

.................. दलित बस्ती में स्थापित भव्य दुर्गा पंडाल में संघ परिवार ने माता भगवती का पूजन अर्चन किया ड्रामड ग॓ज सामाजिक समरसता के प्रयास के अंतर्गत संघ परिवार के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों ने दलित बस्ती में भव्य पूर्ण पंडाल में माता भगवती का पूजन अर्चन किया ज्ञात हो नवदुर्गा बाल कमेटी पुरानी बाजार में स्थापित आकर्षक मनमोहन दुर्गा पंडाल लगा हुआ है जिसमें नवदुर्गा स्थापित है कमेटी के अध्यक्ष अंकित सरोज उपाध्यक्ष राहुल सरोज कोषाध्यक्ष रवि कुमार मंत्री रणजीत सरोज संचालक जयकुमार शर्मा उर्फ डिंपल महामंत्री जय प्रकाश सरोज संदीप सरोज लोरिक राधेश्याम मोती माइकल सरोज राज नारायण राम जी लाल जी शिव राम रामेश्वर सरोज पूरी ऊर्जा के साथ व्यवस्था में लगे रहे हलिया प्रखंड के खंड कार्य वाह तारकेश्वर जी भाजपा जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा धीरज केसरी मंडल उपाध्यक्ष संजीव केसरी सेक्टर संयोजक चतुर्भुज ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता ने सामाजिक समरसता समाज में लगातार विस्तार के प्रयास के अंतर्गत सभी पंडाल में पहुंचे और पूरी श्रद्धा भाव से मां भगवती का पूजा अर्चन किया बस्ती के ही लोगों के सहयोग से नवदुर्गा का पंडाल सजाया गया है जिसमें क्षेत्रीय कथावाचक आकाशवाणी के कथावाचक हरिशंकर अनुरागी कथा वाचन कर रहे हैं पुजारी महाराज वहां की पूजा व्यवस्था में लगे हुए हैं सभी ऊर्जा युक्त युवा कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं

.................. प्रेस विज्ञप्ति थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा 25000 रूपये के इनामी अभियुक्त के साथ हुयी मुठभेड के सम्बन्ध में दिंनाक 07.10.2024 को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा डिस्पले चौराहे पर चेकिंग के दौरान दादरी मैन रोड की तरफ से आ रहे बिना नम्बर प्लेट की मो0सा0 स्पलेंडर प्लस सवार को रूकने का इशारा किया गया जो नही रूका, पुलिस द्वारा मो0सा0 का पीछा किया गया तो मो0सा0 सवार व्यक्ति ककराला ईदगाह की तरफ से सेक्टर 112 जाने वाले रोड़ की और भागने लगा अपने आपको पुलिस द्वारा घिरा देखकर मो0सा0 को छोड़कर अपने हाथ में लिये तंमचे से पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में बदमाश शकील पुत्र हबीब खान निवासी शर्मा की डेरी के पास सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम रोशनपुर थाना चरखारी जिला महोबा उ0प्र0 उम्र- 22 वर्ष पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी की मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट बरामद हुयी। घायल अभियुक्त को अस्पताल भर्ती कराया जा रहा है। अभियुक्त का विवरणः शकील पुत्र हबीब खान निवासी शर्मा की डेरी के पास सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, मूल पता- ग्राम रोशनपुर थाना चरखारी जिला महोबा उ0प्र0 बरामदगी का विवरण 1. मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस बिना नम्बर प्लेट 2-. 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः 1.मु0अ0सं0 - 347/24 धारा 305ए, बीएनएस, थाना इकोटेक-3, नोएडा गौतमबुद्धनगर 2.मु0अ0सं0 - 348/24 धारा 305ए, बीएनएस, थाना इकोटेक-3, नोएडा गौतमबुद्धनगर 3.मु0अ0सं0 366/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर 4.मु0अ0सं0 105/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना फेस 2, गौतमबुद्धनगर 5.मु0अ0सं0 16/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना सेक्टर 142 गौतमबुद्धनगर 6.मु0अ0सं0 186/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस- 02 नोएडा गौतमबुद्धनगर 7.मु0अ0सं0 723/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस- 02 नोएडा गौतमबुद्धनगर 8,मु0अ0सं0 722/20 धारा 411, 414 भादवि थाना फेस- 02 नोएडा गौतमबुद्धनगर 9.मु0अ0सं0 673/20 धारा 380, 411 भादवि थाना फेस- 02 नोएडा गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.