अमेठी हत्याकांड
चंदन वर्मा ने हत्याएं करने से पहले किसे किया फोन
कौन है दीपक सोनी, जिसे उठा ले गई पुलिस
चंदन वर्मा बुलेट बाइक खड़ी करने के बाद सीधा टीचर सुनील कुमार के घर पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और सुनील कुमार के साथ उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया.
पप्पू पांडेय.. संदीप कुमार.. अमेठी.. यूपी
अमेठी में दलित शिक्षक सुनील कुमार और उनके परिवार की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे यूपी को हिलाकर रख दिया है. नई जानकारी सामने आ रही है कि घटना से पहले मुख्य आरोपी चंदन वर्मा ने दीपक सोनी को कॉल किया था, जो इस मामले में एक अहम सुराग साबित हो सकता है. पुलिस की जांच अब इस ओर आगे बढ़ रही है कि चंदन वर्मा और दीपक सोनी के बीच क्या दोस्ती थी और इस कॉल का हत्याकांड से क्या संबंध हो सकता है.
वारदात से पहले की तैयारी......
मामले की जांच के दौरान यह सामने आया है कि चंदन वर्मा ने घटना से कुछ ही समय पहले कृष्णा मोबाइल शॉप के मालिक दीपक सोनी को कॉल किया था. यह दुकान घटनास्थल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर मौजूद है. हत्याकांड के दिन चंदन वर्मा ने अपनी बुलेट बाइक दीपक सोनी की दुकान के बाहर खड़ी की थी, जिससे यह साफ होता है कि चंदन पहले से ही पूरी वारदात की योजना बनाकर आया था.
घटनास्थल पर ताबड़तोड़ गोलीबारी
चंदन वर्मा बुलेट बाइक खड़ी करने के बाद सीधा टीचर सुनील कुमार के घर पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और सुनील कुमार के साथ उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और पुलिस अब मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
दीपक सोनी पर भी शक !
मुख्य संदिग्ध दीपक सोनी को अमेठी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है ताकि यह साफ हो सके कि उसकी इस हत्याकांड में क्या भूमिका थी? या कोई भूमिका नहीं थी. हालांकि, दीपक सोनी के माता-पिता का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और वे हैरान-परेशान हैं कि कि उनका बेटा इस जघन्य अपराध में कैसे फंस गया. बताया जा रहा है कि दीपक और चंदन दूर के रिश्तेदार हैं, लेकिन उनके बीच कोई करीबी संबंध नहीं था.
जाति और पहचान का कनेक्शन,
जांच में यह बात भी सामने आई है कि चंदन वर्मा जाति से सुनार है और दीपक सोनी भी. रायबरेली में वर्मा जाति के लोग अपने नाम के साथ सोनी लिखते हैं, जिससे इस एंगल को भी जांच जा रहा है कि दोनों के बीच कोई पारिवारिक या जातिगत संबंध हो सकता है.
पुलिस की आगे की कार्रवाई......
अमेठी पुलिस इस समय दीपक सोनी से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि चंदन वर्मा और दीपक सोनी के बीच वारदात से पहले हुई कॉल कोई महत्वपूर्ण सुराग दे सकती है. साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि चंदन वर्मा ने अपनी बुलेट बाइक दीपक की दुकान के पास क्यों खड़ी की और दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी. पुलिस जांच के आधार पर और खुलासे होने की संभावना है. न्यूज १८
.................. ब्रेकिंग न्यूज़ लालगंज लहंगपुर मिर्जापुर ओवरब्रिज के नीचे एक 70 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,पुलिस शव को कब्जे मे लेकर जांच-पड़ताल में जुटी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.