आज दिनांक 03/10/2024 को मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के तत्वावधान में 'मां गंगा में मत्स्याखेट के नीलामी' के विरोध में जिलाधिकारी मीरजापुर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। आगामी 08/10/2024 को वाराणसी में मां गंगा की नीलामी की सुचना प्रकाशित की गई हैं,इसको लेकर नाविक,केवट, मल्लाह, मछूआरा, निषाद समाज नीलामी का विरोध कर रहा है।इसी क्रम में मां गंगा निषाद राज सेवा समिति मीरजापुर की इकाई द्वारा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। समिति के राष्ट्रीय सचिव हरिश्चंद्र केवट ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि,जिस गंगा को हम सभी मां मानते हैं और जो हमारे लिए पालनहार हैं, हजारों वर्षों से हम मां गंगा के किनारे बसे हुए और आपदा के समय मानवता की सेवा का कार्य करते हैं ।आज आजादी के 78 साल बाद भी हमारे समाज का उत्थान नहीं हुआ लेकिन हम बदहाली की स्थिति में जरूर पहुंच गए हैं, उस पर भी प्रदेश सरकार ने मां गंगा की नीलामी का कार्य कर रही है जो कि न तो संविधान के मूल्यों के अनुसार हैं न ही रोजगार कमाने के अधिकार का पालन। बड़े दुर्भाग्य की बात हैं कि,जो वर्तमान समय में मत्स्य मंत्री हैं और खुद को निषाद समाज का स्वघोषित मसीहा कहते फिरते हैं,हक अधिकार दिलाने की बात करते हैं लेकिन आज उन्हीं के मंत्री रहते हुए लाखों लाख संख्या में परंपरागत मछुआरों के अधिकारों को ठेका करके छिना जा रहा है। ऐसा नहीं कि यह पहली बार हैं, इससे पहले सन् 2019 में जब जय प्रकाश निषाद मत्स्य मंत्री थें तब चंदौली के टांडा कला से नीलामी की जा रही थी,उस समय जब हजारों की संख्या में मछुवारों ने जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन सौंपा था तब नीलामी रोक दी गई थी।
प्रदर्शन करने वालों में एड आशीष केवट,शिवम साहनी, फौजदार निषाद,लल्लन धैकार,विजय निषाद, राजकुमार,भीम मल्लाह,बीरबल मांझी, बजरंगी,कमला, कल्लू, राजाराम,रमेश आदि लोग उपस्थित रहे।
हरिश्चंद्र केवट
राष्ट्रीय - सचिव
मां गंगा निषादराज सेवा समिति
मो-9555744251
..................... विन्ध्याचल शारदीय नवरात्रि मेला-2024 के प्रथम दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश— आज दिनांक 03.10.2024 को विन्ध्याचल शारदीय नवरात्रि मेला-2024 के प्रथम दिन मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने भारी संख्या में आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, वहीं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को श्रद्धालुजन को पंक्तिबद्ध करवाते हुए मां विन्ध्यवासिनी का सुगमतापूर्ण दर्शन कराने हेतु निर्देशित किया गया । विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुजन से संवाद करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ एवं चुस्त दुरुस्त होने का एहसास कराया गया तथा साथ ही साथ शासन की मंशा के अनुरुप ड्यूटी में लगे पुलिस बल को वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजन का सेवाभाव से सहयोग करते मां विन्ध्यवासिनी का सुगम एवं सुलभ दर्शन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । सुरक्षा प्रबन्धन के मद्देनजर समस्त मेला क्षेत्र को ड्रोन कैमरा व सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से निगरानी किया जा रहा है तथा विभिन्न प्रवेश मार्गों पर धातु संसूचक यंत्र (मेटल डिटेक्टर) लगाकर सघन चेकिंग कर प्रवेश दिया जा रहा है । इसी क्रम में दिव्यांग व वृद्धजनों के सुलभ दर्शन हेतु व्हील चेयर का प्रयोग कर सकुशल मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन कराया जा रहा है ।
...................... अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी "पीयूष मोर्डिया" द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर "आर.पी.सिंह", पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” व जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” के साथ शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत माँ विन्ध्यवासनी मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
..................... धान के खेतों में पड़ रही दरार किसान परेशान राजगढ़ मिर्ज़ापुर / विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के धनसीरिया ग्राम पंचायत के नौडिहवा मे बरसात मे ठेकेदार ने नहर में लगाया काम पानी के लिए तरस रहे किसान। सिंचाई विभाग के ठेकेदार के द्वारा नहर में काम लगाया गया। धान की फसल किसानों की सुख रही है। नहर का झाल बनाने के लिए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया। अभी तक नहर का काम पूरा नहीं हो पाया।और नहर में ही घटिया क्वालिटी का सामान लगाकर कोरम पूरा किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार विरोध किया गया।लेकिन ठेकेदार मनमाने तरीके से काम को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। नहर की मिट्टी किसान के खेती में डाल दी गई। 5 विस्वा किसान की खेत की रोपाई नहीं हो पाई। मिट्टी रहीत धोके का इस्तेमाल किया जा रहा है। घटिया क्वालिटी के सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। नहर का झाल बनाने में मटेरियल लगाकर जल्द से जल्द काम को अंजाम दिया जा रहा है। मौके पर ठेकेदार तो नहीं मिले लेकिन उन्ही के लोगों के द्वारा पूछा जाता है तो उन्होंने कहा कि जितनी भी सड़के क्षतिग्रस्त हुई है उन्हीं के द्वारा बनाई जाएगी। लेकिन अभी तक इस सड़क का अभी तक टेंडर नहीं हुआ है केवल ग्रामीणों को धोखे में रखकर जल्द से जल्द नहर का झाल बनाया जा रहा है। क्षेत्र के किसान और ग्रामीण पप्पू सिंह जगदीश सिंह हरी राम सिंह गुड्डू सिंह ने कहा कि घटिया क्वालिटी का सामान लगाया जा रहा है।ठेकेदार मनमाने तरीके से काम को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए जेसीबी और पोकलैंड से काम कराया जा रहा है। इसके अलावा घटिया क्वालिटी का सीमेंट बालू गिट्टी लगाया जा रहा है।पोकलैंड मशीन और जेसीबी से खुदाई की गई। मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। ठेकेदार नहर का झाल बनवाने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दे रहा है कि यह सड़क जितना भी क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हीं के द्वारा बनाया जाएगा। लेकिन अभी तक 8 किलोमीटर लंबी सड़क का अभी तक टेंडर तक नहीं हुआ है। और यह बनेगा कब किसी को कुछ नहीं मालूम है। नौडिहवा नई बस्ती के पास लगभग 50 मीटर तक सड़क को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। कल सिंचाई विभाग जेई दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे। ठेकेदार को मानक पूरा करने को कहा और आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंध में जब सिंचाई विभाग के जेई दिनेश कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह हमारा क्षेत्र नहीं है।चार :एक का मानक है। मानक के अनुसार ही काम होना चाहिए।जब उनसे पूछा गया तो लगभग 50 मीटर के नहर की पटरी की सड़क को क्षतिग्रस्त किया गया है। इसकी जांच कराई जाएगी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.