मिर्जापुर
महिला कांस्टेबल ने थाने के सिपाही पर लगाया छेड़खानी का आरोप, थाने में तैनात विशेष समुदाय के एक पुलिस कांस्टेबल पर लगाया जबरदस्ती करने का आरोप, विशेष समुदाय के सिपाही ने दो बजे रात जबरन महिला सिपाही के कमरे में घुसकर किया जबरस्ती का प्रयास, कमरे की लाइट बंद कर महिला कांस्टेबल से छेड़खानी, विरोध करने पर आरोपी सिपाही ने की गाली गलौज और दी धमकी, महिला सिपाही ने थाने के अधिकारियो पर भी लगाया शोषण का आरोप, कप्तान के पीआरओ पर भी विशेष समुदाय के सिपाही को संरक्षण देने का आरोप, मिर्जापुर के राजगढ़ थाने का मामला
............... ब्रेकिंग भारत बांग्लादेश दूसरा टेस्ट भारत जीत से 95 रन दूर। बांगलादेश देश की दूसरी पारी में 94 रन की लीड।
......................... मामले में एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह का बयान, महिला सिपाही द्वारा लगाए गए आरोप असत्य व निराधार, मामले की कराई गईं जांच, दबिश के लिऐ महिला सिपाही को जगाने गया था सिपाही, महिला सिपाही द्वारा नही खोला गया दरवाजा ड्युटी से किया गया मना, महिला सिपाही के विरूद्ध की जाएगी विभागीय अनुशाशनात्मक कार्यवाही।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.