Breaking News: मुंबई से बहुत बड़ी खबर, एक्टर गोविंदा के पैर में लगी गोली, रिवॉल्वर साफ करते वक्त चली गोली, अपनी ही रिवॉल्वर से घायल हुए गोविंदा, डॉक्टर्स ने गोविंदा के पैर से निकाली गोली
..................... मिर्जापुर : हनुमान मंदिर के पुजारी के बेटे को गोली मारकर की गई हत्या मंदिर के विवाद में गोली मार कर 30 वर्षीय युवक की गई हत्या मृतक युवक के पिता ने दो घण्टे पहले पुलिस चौकी पर दिया था दान पात्र चोरी की तहरीर दानपात्र चोरी के आरोपी और तहरीर देने वाले के बेटे के बीच रास्ते मे हुई कहा सुनी कहासुनी में चोरी के आरोपी ने मंदिर के पुजारी के बेटे को मारी गोली सिर में गोली लगने से मौके पर 30 वर्षीय श्रवण की हुई मौत मौके पर एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद कोतवाली देहात क्षेत्र के गुरसंडी का मामला
.................. दीन दुखियों के कष्ट निवारण के लिए सच्चिदानंद का जन्म हुआ चारों भाइयों के जन्म पर अयोध्या में बजी बधाई ड्रमंडगंज स्थानीय बाजार ड्रमंडगंज के रामलीला स्टेज पर सोमवार की रात्रि अयोध्या में चक्रवर्ती नरेश महाराजा दशरथ के महल में एक ही समय में चार पुत्रों के जन्म पर अयोध्या में ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी मनाई गई।ड्रमंडगंज बाजार में 150 वर्षों से लगातार प्रतिवर्ष सोलह दिवसीय श्रीरामलीला का मंचन होता आ रहा है।इस वर्ष तीसरे दिन सोमवार की रात्रि में श्रीरामजन्म रामलीला का मंचन धूमधाम से हुआ। लंकापति रावण के अत्याचार से जब पृथ्वी अकुला उठी तो गाय का रूप धारण कर देवराज इन्द्र के पास सहायता के लिए गयीं। देवराज पृथ्वी को लेकर ब्रह्मा जी के पास गये। ब्रह्मा जी भगवान शंकर के पास गये।अंत में सभी देवता भगवान विष्णु जी के पास सहायता के लिए गये। भगवान विष्णु ने कहा मैं त्रेता युग में चक्रवर्ती नरेश महाराजा दशरथ के यहां राम के रूप में जन्म लूंगा और रावण का संहार करुंगा।उधर चक्रवर्ती नरेश महाराजा दशरथ तथा तीनों रानियां इस बात को लेकर चिंतित रहती थी कि पुत्र नहीं होने पर उत्तराधिकारी कौन होगा। चिंता दूर करने के लिए चक्रवर्ती नरेश ने कुलगुरू वशिष्ठ को बुलवाया। वशिष्ठ जी ने महाराजा दशरथ को पुत्रेष्टि यज्ञ करने की सलाह दिया। राजा दशरथ के द्वारा किए गए पुत्रेष्टि यज्ञ के प्रभाव से राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न ने एक ही समय में जन्म लिया ।भगवान श्रीराम सहित चारों भाइयों के जन्म होते ही पूरा पंडाल श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी कुमार सोनी सहित सभी भक्तगण श्रीराम के दर्शन पूजन के लिए मंच पर पहुंच कर भगवान श्रीराम की आरती उतारी।
/................. मीरजापुर पुलिस निलम्बन आदेश दिनांकः01.10.2024 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा निम्नलिखित उप-निरीक्षक/मुख्य आरक्षी/आरक्षी नागरिक पुलिस को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरुसण्डी में हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित प्रकरण का ससमय संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है — 1.उप-निरीक्षक महफूज अहमद, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर । 2.मुख्य आरक्षी-सीताराम गौतम, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर । 3.मुख्य आरक्षी-अम्बिका मौर्या, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर । 4.मुख्य आरक्षी-सुरेन्द्र राम भारद्वाज, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर । 5.मुख्य आरक्षी-सुनील कुमार, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर । 6.मुख्य आरक्षी-सुनील कुमार सिंह यादव, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर । 7.मुख्य आरक्षी-राजेश यादव, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर । 8.आरक्षी-अनिल कुमार गुप्ता, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर । 9.आरक्षी-अगम सिंह, पुलिस चौकी गुरूसण्डी थाना को0देहात मीरजापुर ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.