News Express

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गुरुसंडी ग्राम सभा के दुबे पचेर हनुमान मंदिर के पास गोली चलने की सूचना हैं एक युवक का मौत भी हुई मौके पर पहुंची पुलिस।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गुरुसंडी ग्राम सभा के दुबे पचेर हनुमान मंदिर के पास गोली चलने की सूचना हैं एक युवक का मौत भी हुई मौके पर पहुंची पुलिस।

..................... बॉलीवुड ऐक्टर गोबिंदा को लगी गोली अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड मेगास्टार अपनी ही गोली से घायल हो गए हैं। रिवॉल्वर साफ करते वक्त चली ये गोली उनके घुटने के पास लगी है। गोविंदा को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उनकी हालत ख़तरे से बाहर है।

................. मिर्जापुर दान पेटी के विवाद में युवक की हत्या,मृतक श्रवण पांडेय निवासी गुरुसंडी की गोली मारकर की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, कई दिनो से मन्दिर पर अधिकार को लेकर चल रहा था विवाद, मृतक के परिजनों का आरोप पुलिस की लापरवाही के चलते हुई हत्या, दो दिनो से गुरुसंडी चौकी पर तहरीर लेकर जा रहें थे पीड़ित पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही।

............... संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता रैली को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.