News Express

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा के मद्देनजर की गई पीस कमेटी की बैठक, सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक द

मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः30.09.2024
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा के मद्देनजर की गई पीस कमेटी की बैठक, सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —
                 आज दिनांकः30.09.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" व जिलाधिकारी मीरजापुर "प्रियंका निरंजन" द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्योहार शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के मद्देनजर जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण सहित आयोजक बन्धुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी । उक्त बैठक के दौरान आयोजक बन्धुओं से उनकी समस्याओं /सुझावों के बारें में जानकारी कर निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया तथा साथ ही साथ सुऱक्षा मानक के अनुसार मूर्ति एवं पाण्डाल को बनाने/स्थापित करने के निर्देश दिए गये ।
                  उक्त बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहें ।

.................... मिर्जापुर जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़, जबरन जमीन कब्जा कराने के मामले में मुक़दमा दर्ज, उच्च न्यायालय के निर्देश पर थाना प्रभारी शैलेश राय सहित सभी 06 आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज, जिगना थाना में ही जिगना प्रभारी पर दर्ज़ हुआ मुक़दमा, सीजेएम ने मुक़दमा दर्ज कराने का दिया था आदेश बाद में सत्र न्यायाधीश ने लगाई थी रोक, पीड़ीत के अधिवक्ता विष्णु सागर पांडेय ने सत्र न्यायालय के विरूद्ध उच्च न्यायालय में दायर की थी याचिका, उच्च न्यायालय ने सत्र न्यायालय का आदेश रद्द कर सीजेएम का आदेश बहाल करते हुऐ मुक़दमा दर्ज कराने का पारित किया था आदेश।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.