News Express

बस्ती में मगरमच्छ को देखकर नागरिकों में छाया दहशत का माहौल

बस्ती में मगरमच्छ को देखकर नागरिकों में छाया दहशत का माहौल
ड्रामड ग॓ज
जलाशय का जल स्तर बढ़ने से आसपास के बस्तियों में अक्सर मगरमच्छ दिखाई देने लगे हैं जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है ग्राम सभा अहुगी कला के नौडिहवा बस्ती में  मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रामड ग॓ज वन रेंज के अंतर्गत अहूगी कला गांव के नौडिहवा बस्ती में 5 फीट का मगरमच्छ दिखाई पड़ा उसको देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया इसकी सूचना ग्राम वासियों ने वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पड़कर पास के जलाशय में छोड़ा ज्ञात हो लगातार बरसात होने के कारण जलाशयों के जल स्तर बढ़ने के कारण मगरमच्छ क्षेत्र के आसपास दिखाई पड़ने लगे हैं जिसके कारण क्षेत्र में दहशत व्याप्त है

................... रैपुरिया(चुनार) में लकड़बग्घे का आतंक, परेशान ग्रामीणों ने मार गिराया। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए। लकड़बग्घे के हमले से तीन लोग घायल, खूंखार लकडबग्घे ने आधी रात को हमला कर एक ही परिवार के तीन लोगों को किया बुरी तरह से जख्मी, बगीचे में रह रहे परिवार पर हमला कर किया घायल, ग्रामीणों ने घेरकर लकड़बग्घे को मार गिराया, कई दिनों से लकड़बग्घे के आतंक से भयभीत थे ग्रामीण, लकड़बग्घे की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम, मृत लकड़बग्घे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा।

.................... मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः30.09.2024 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा के मद्देनजर की गई पीस कमेटी की बैठक, सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश — आज दिनांकः30.09.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" व जिलाधिकारी मीरजापुर "प्रियंका निरंजन" द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्योहार शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के मद्देनजर जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण सहित आयोजक बन्धुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी । उक्त बैठक के दौरान आयोजक बन्धुओं से उनकी समस्याओं /सुझावों के बारें में जानकारी कर निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया तथा साथ ही साथ सुऱक्षा मानक के अनुसार मूर्ति एवं पाण्डाल को बनाने/स्थापित करने के निर्देश दिए गये । उक्त बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहें ।

....................... पानी की समस्या से जूझ रहा (अटल चौक) घमहापुर ग्राम सभा जल जीवन मिशन मीरजापुर में पूरी तरह फेल दो दिन के पश्चात विन्ध्याचल में आरंभ हो रहा है विश्व प्रसिद्ध नवरात्र मेला, लाखों दर्शनार्थी आएंगे विन्ध्याचल धाम मीरजापुर:विन्ध्याचल। दो दिनों में नवरात्र आरंभ होने वाला है विन्ध्याचल धाम में देश के कोने-कोने से तमाम देवी भक्तों का आगमन विन्ध्याचल धाम में होगा विन्ध्याचल के अटल चौक पर पानी की भीषण किल्लत है हर घर नल जल योजना (जल जीवन मिशन) के अंतर्गत घमहापुर ग्राम सभा (विन्ध्याचल केवटन) में पानी की टंकी तो लगभग दो से ढाई वर्ष पूर्व ही बना दी गई है लेकिन आज तक पानी की सप्लाई चालू नहीं हो पाई एक्शियन महोदय से शिकायत करने पर वह सिर्फ एक झंडा दिखाते हैं की बोरिंग हुआ था फेल हो गया दूसरा बोरिंग कराया जाएगा... साहब लगभग ढाई वर्षो से दूसरा बोरिंग करा ही रहे हैं और यहां पूरे क्षेत्र में जनता जनार्दन पानी की किल्लत से जूझ रही है और अब आगामी नवरात्र में भी यही लग रहा है की हर घर नल जल योजना का पानी नहीं चालू हो पाएगा और स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आम दर्शनार्थी भी पानी की किल्लत से जूझेंगे और पानी के लिए दर, दर भटकेंगे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.