News Express

मीरजापुर : लकड़बग्घे ने रात में सो रहे मां बेटे को काटा, मां बेटे के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने भेड़िया समझ कर लकड़बग्घा को पिट पिट उतारा मौत की घाट,घायल मां बेटे का अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस और

मीरजापुर :  लकड़बग्घे ने रात में सो रहे मां बेटे को काटा, मां बेटे के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने भेड़िया समझ कर लकड़बग्घा को पिट पिट उतारा मौत की घाट,घायल मां बेटे का अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर, वन विभाग के अधिकारी लकड़बग्घा का कराएंगे पोस्टमार्टम, चुनार थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव की घटना

.................... ब्रेकिंग न्यूज़ मिर्जापुर मिर्जापुर चौसा मोड पर दुकान में घुसी ट्रक एक की मौत तीन घायल

.................... मिर्जापुर के रामबाग मोहल्ले में गौ मांस तस्करी पर बता 6 साल से फर्जी अवेध रूप बिना लाइसेंस के गौ मांस बेचा जा रहा था नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा 2017 से गौ मांस का लाइसेंस रद्द किया गया है और फूड अधिकारी ने कहा की किसी को कोई लाइसेंस सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है फर्जी तरीके से बेचा जा रहा है मांस सभी को बड़ी कार्यवाही की जाएगी बड़ी शर्मनाक की बात आ रही है की 6 साल से गाय भैंस को काटा जा रहा है

....................... ब्रेकिंग न्यूज मिर्जापुर गांव में बस्ती में पहुंचा पांच फीट का मगरमच्छ, डैम से पानी छोड़ने के बाद आसपास के इलाकों में दिखाई दे रहें मगरमच्छ, बस्ती में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा, वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़कर पास के जलाशय में छोड़ा,ड्रमंडगंज वनरेंज के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती का मामला।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.