गाजीपुर: सपा सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा किया गया है दर्ज,
MP अफ़ज़ाल अंसारी ने मीडिया में बयान दिया था -"गांजा की बिक्री वैध कर देनी चाहिए, एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ गांजा को वैध कर देना चाहिए. क्योंकि बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर के मठों में, धार्मिक आयोजनों में पीते हैं. अफजाल यहीं नहीं रुके थे, उन्होंने कहा था कि अगर कुंभ मेले में एक मालगाड़ी गांजा भेज दीजिए तो भी कम पड़ जाएगा"
इस बयान से लोगों की भावनाएं आहत होने की बात पुलिस ने कही है,
ज्ञानेन्द्रनाथ, एएसपी गाजीपुर
........................ बिग ब्रेकिंग छापे के बाद कप्तान अभिनंदन की बड़ी कार्रवाई रामबाग में छापेमारी के बाद हुई कार्रवाई कप्तान ने की जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई चौकी इंचार्ज समेत अस्पताल चौकी सस्पेंड Sho शहर कोतवाली के खिलाफ बैठाई गई जांच जांच में दोषी पाए जाने पर होगा निलंबन
................ मिर्जापुर गोकशी मामले में सदर विधायक रत्नाकर मिश्र का बयान मां विंध्यवासिनी की नगरी में गोकशी कत्तई नहीं की जाएगी बर्दास्त योगी मोदी राज में गोकशी करने वालों के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही गोकशी मामले में एसपी, डीआईजी से से हुईं बात, सख्त कार्यवाही करने को लेकर हुईं बात-रत्नाकर मिश्र
.................... ब्रेकिंग न्यूज वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के टोडरपुर गेट के समीप ट्रक ने एक ब्यक्ति को कुचला मौत की सूचना नजदीकी साथी अपडेट करे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.