News Express

बड़ी खबर मिर्ज़ापुर: शहर के रामबाग में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुची।बीजेपी नेताओ की भी भीड़ लगी।शिकायत के बाद पुलिस बल के साथ ASP शहर पहुचे।जांच जारी।

बड़ी खबर


मिर्ज़ापुर: शहर के रामबाग में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुची।बीजेपी  नेताओ की भी भीड़ लगी।शिकायत के बाद पुलिस बल के साथ ASP शहर पहुचे।जांच जारी।

............... दिनांकः29.09.2024 को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत रामबाग कुरैश मोहल्ला में प्रतिबन्धित पशु का मांस होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा थाना को0शहर पुलिस व फील्ड यूनिट के साथ संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण किया गया । पुलिस द्वारा संदिग्ध मांस की फोरेंसिक जांच हेतु सेम्पल लिया गया है तथा संदिग्ध 07-08 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । आस पास के दुकानो के लाइसेन्स की नगर पालिका द्वारा जांच भी करायी जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था का स्थिति सामान्य है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.