News Express

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जिगना थाना अंर्तगत बिहसड़ा बाजार के एटीएम में धोखा धडी करने और पैसा लेकर भागने वाले दो चोरों को दौड़ा कर पकड़ा गया है।तीसरे की तलास की जा रही है।दोनो थाने में

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जिगना थाना अंर्तगत बिहसड़ा बाजार के एटीएम में धोखा धडी करने और पैसा लेकर भागने वाले दो चोरों को दौड़ा कर पकड़ा गया है।तीसरे की तलास की जा रही है।दोनो थाने में बैठाए गए हैं।

News Image

.................... अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक प्रभु श्री राम की रामलीला का मंचन हुआ प्रारंभ 150 वर्षों से अवनरत रामलीला का मंचन हो रहा है ड्रामड गंज क्षेत्र का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक ब्रह्मांड नायक प्रभु श्री राम का रामलीला का मंचन प्रारंभ हो गया है इस वर्ष भव्य एवं नव्य प्रारूप से रामलीला का प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम क्षेत्र के रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी उपाध्यक्ष अनिल केसरी आशीष कुमार गुप्ता विजयपाल बाबा केसरी महामंत्री शिवम केशरी डीजे कोषाध्यक्ष सुभाष सोनी पूर्व रामलीला अध्यक्ष लव कुश केसरी ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट समाजसेवी तारकेश्वर केसरी संजीव केसरी सहित दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं भगवती मां सीता का भाव पूर्ण आरती संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन पिंटू केसरी ने किया रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया जिसके कारण भारी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे जिसमें सोनू सिंह ओमकार केसरी चंद्रमौली प्रसाद डॉक्टर दिलीप अनुज केसरी शशांक केसरी राजू चौरसिया भाजपा नेता विनोद कुमार गुप्ता ग्राम सभा भैसौर सुरेंद्र शर्मा सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे इस वर्ष रामलीला कमेटी द्वारा भव्य पूर्ण रामलीला का मंचन हो रहा है श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति भी रही वक्ताओं ने संबोधित करते हुए भगवान श्री राम के आचरण को जीवन में अनुकरण करने की अपील की ज्ञात हो यहां का रामलीला लगभग डेढ़ सौ वर्षो से निरंतर मंचन हो रहा है क्षेत्र का प्रसिद्ध रामलीला है और ऐतिहासिक विजयदशमी मनाया जाता है जो अपने आप में अनोखा है रामलीला का प्रथम दिन होने के कारण नारद मोह तक रामलीला हुई उपस्थित श्रद्धालु श्रद्धा भाव से सच्चिदानंद के आनंद में डूबे रहे

News Image

.................. गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

................. मीरजापुर: सिटी कोतवाली अंतर्गत मीरजापुर के रामबाग में घर में कट रही थी गाय... पुलिस ने छापेमारी करके भारी मात्रा में पड़ा गौ मांस... "सूत्र"

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.