मुख्य विकास अधिकारी ने जनपदीय जी0आई0 समिति/कलस्टर सुविधा इकाई की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी
मीरजापुर 02 जून 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपदीय जी0आई0 समिति/कलस्टर सुविधा इकाई की बैठक कर प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी। बैठक में बताया गया कि जी0आई0 टैग से फसलो की पहचान नही बदली जा सकेगी। इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा तथा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में एक ट्रेडमार्क के रूप में देखा जायेगा। इससे जनपद के किसानो को उनके उत्पाद का अधिक मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।जनपद में जी0आई0 टैग के लिये देसी ज्वार व देसी बाजरा का आवेदन कराया जाना हैं। जी0आई0 प्राप्त व्यक्ति चीनी चावल के अधिकृत उपयोगकर्ता हेतु आवेदन जिला कृषि अधिकारी के माध्यम से आधार कार्ड एवं खतौनी देते हुये फार्म भरकर जी0आई0 उत्पाद उगा सकते हैं। इसी प्रकार आम, पान व बैंगन की खेती हेतु जिला उद्यान अधिकारी के माध्यम से फार्म भर कर सकते हैं। जी0आई0 टैग मिलने से प्रत्यक्ष रूप से होने वाले निर्यात में भी विन्ध्य क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जी0आई0 टैग कृषि फसलो के बीज, तकनीकी सहयोग कृषको को उपलब्ध कराते हुये अधिक से अधिक जी0आई0 उत्पादो के अधिकृत यूजर हेतु रजिस्ट्रेशन करायें। जिससे जनपद की पहचान उत्पादों के माध्यम से देश व विदेश में बढ़ें। बैठक में सदस्य सचिव ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय के जनपदीय अधिकारी संजय कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम सहित कृषक व एफ0पी0ओ0 उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.