News Express

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर!

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर!

रेलवे कर्मचारी मोहम्मद साबिर अली गिरफ्तार।

मोहम्मद साबिर अली ने खुद ही रेलवे ट्रैक पर लगाए थे 10 डेटोनेटर बम।

बम धमाका कर रेलवे के परखच्चे उड़ाने की थी साजिश।

NIA, ATS, RPF की टीमें कर रही है मामले की जांच।

रेलवे का ही कर्मचारी है आरोपी मोहम्मद साबिर अली।

आर्मी की स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर रखे 10 डेटोनेटर

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास एक स्पेशल ट्रेन पर बम विस्फोट की कोशिश की गई थी।

जम्मू और कश्मीर से कर्नाटक जा रही इस ट्रेन में सेना के जवान सवार थे।

News Image

............. विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर बैठक संपन्न हुई ड्रामड गंज संचारी रोग की रोकथाम के लिए हलिया ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में खंड विकास अधिकारी श्री राजीव शर्मा के अध्यक्षता में समस्त क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं पंचायत सचिव के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी राजीव शर्मा ने कहा आने वाले जाड़े के मौसम से पहले कार्ययोजना के अनुसार जगह-जगह ग्राम सभा मुहल्ला में पड़े गंदगी की साफ-सफाई, नियमित रूप से नाली की सफाई, झाड़ी की कटाई एवं साफ-सफाई एण्टीलावा का छिड़काव के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया। जहां गंदगी हो वहां कीट नाशक दवाओं का छिड़काव करने का निर्देश दिए। ताकि संचारी जैसे रोग से लोगों बचाया जा सके। सहायक विकास अधिकारी पंचायती राज रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी माह में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 जुलाई तक चलेगा। जिसमें समस्त राजस्व ग्राम के अनुसार कार्य योजना तैयार कर लिया गया है जो आने वाले 1 अक्टूबर से लागू कर हलिया के समस्त ग्राम सभा में स्वच्छता साफ सफाई का कार्य संपादित किया जाएगा यूनिसेफ बीएमसी अंकित शुक्ला द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान एवं पंचायत सहायक के सहयोग से स्वच्छता साफ सफाई के बारे बताया गया कि 0 से 2 वर्ष के बच्चो बारह जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए विस्तार पूर्वक बताया गया एवं समस्त गर्भवती माता को प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में चर्चा किया गया हलिया ब्लाक में टीकाकरण से वंचित जीरो से 2 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण करने हेतु संचार योजना तैयार कर लिया गया है जिसमें समस्त विभाग के सहयोग से सभी टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा एवं सभी बच्चों को स्वच्छता एवं हाथ धुलने का सही तरीका के बारे में चर्चा किया गया साथ ही समस्त समुदाय में संचार के माध्यम से फैलने वाली बीमारियां पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में सामानों का स्थापित किया जाएगा जिससे फैलने वाली बीमारियां मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया दिमागी बुखार टीवी से समुदाय को बचाया जा सके साथ ही सभी बच्चों का टीकाकरण कर कर बीमारियों से बचा जा सकता है इस एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव , एमओ डॉ विवेक खरे एडीओ समाज कल्याण मनोहर लाल कृषि विभाग नरेंद्र कानापुरिया बीएमसी अंकित शुक्ला ग्राम पंचायत सचिव , प्रज्ञान शुक्ला , अरविंद कुमार , विजय कुमार चन्द्रप्रकास श्रीवास्तव , राजेन्द्र ग्राम प्रधान शिव बाबू शेठ , राजेश मौर्य , शिमला देवी , विनोद सिंह , शिव गोविंद, सुरेश चंद्र दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

............... शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार ड्रामड ग॓ज था ना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने नाम जद अभियुक्त के विरुद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा शादी से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी देने के संबंध लिखित तहरीर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम गड़बड़ा राजा निवासी संगम धरकार पुत्र कैलाश धरकार को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया

................. सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस दिनांकः 24.09.2024 1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार — पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः23.09.2024 को उप-निरीक्षक विनय दूबे मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी आशीष सोनकर पुत्र इन्दर सोनकर निवासी बरौधा कचार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 2.थाना हलिया पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार — थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः30.08.2024 को एक युवती द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा शादी से इंकार करते हुए गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-99/2024 धारा 81,352,351(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हलिया को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना हलिया पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः24.09.2024 को उप-निरीक्षक श्यामलाल मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से नामजद अभियुक्त संगम धरकार पुत्र कैलाश धरकार उर्फ रामकैलाश निवासी गड़बड़ा राजा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 3.थाना लालगंज पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार — थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः29.07.2024 को एक युवती द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म, मारपीट, जान से मारने की धमकी व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-157/2024 धारा 323,504,506,376डीए,34 भादवि , 5जी/6पाक्सो एक्ट व 3(1)ध,3(2)v,3(2)va एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः24.09.2024 को उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष लालगंज मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से सम्बन्धित अभियुक्त लुल्लूर उर्फ शुभम पाण्डेय उर्फ सुरेन्र्म कुमार पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ उर्फ श्रीराम उर्फ शिवशंकर पाण्डेय निवासी मेढ़रा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 06 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना को0शहर-02 थाना को0देहात-02 थाना मड़िहान-01 थाना जमालपुर-01

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.